आरटीआई एक्टिविस्ट सिर्मा देवगम ने मंगलवार काे एसएसपी को पत्र सौंप घाटशिला प्रखंड अंतर्गत बनकाटी गांव के रक्तिम उर्फ मन्ना गिरी के खिलाफ फोन पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की। पत्र में देवगम ने लिखा है कि भविष्य में यदि उनके व उनके परिवार पर किसी तरह का जानलेवा हमला होता है तोइसकी पूरी जिम्मेदारी मन्ना गिरी की होगी। मालूम हो कि मन्ना गिरी बिजली मीटर लगाने का ठेका ले रखा है। मन्ना गिरी डुमरिया प्रखंड के कुमड़ाशाेल निवासी अनिल पातर के माध्यम से बिजली मीटर लगाने के एवज में रुपए की अवैध वसूली कराने का काम करता है।
पिछले दिनों कुमड़ाशाेल के अनिल पातर ने डुमरिया के जंगल ब्लाक गांव निवासी गुरबा देवगम, रामकिशन देवगम, अमर जोंको सहित 35 लोगों से 8-8 सौ रुपए की अवैध वसूली की थी। मामला अखबार में प्रकाशित हाेने के बाद अनिल पातर ने आरटीआई एक्टिविस्ट सह भाजपा नेता सिर्मा देवगम के घर जाकर कहा कि मन्ना गिरी के कहने पर हीपैसे की अवैध वसूली की है। जानकारी हो कि गरीबों से अवैध वसूली की शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट ने सहायक विद्युत अभियंता घाटशिला से की है। इससे नाराज होकर उसने उन्हें जान से मरवाने की धमकी दी है। इसको लेकर घर के सभी सदस्य भयभीत हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ikK4pi
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box