Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन दिनों से कुदरा में जीटी रोड जाम भूखे प्यासे जाम में फंसे पड़े हैं लाेग https://ift.tt/2OGUxOs

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर बालू ओवरलोडिंग वाहनों के कारण तीन दिनों से लगी भीषण जाम कर्मनाशा से कुदरा पार करते हुए रोहतास जिला की सीमा में पहुंच गई है। इस भीषण लगे जाम के कारण कुदरा में 3 दिनों से जीटी रोड के दक्षिणी लाइन पूरी तरह वाहनों का आवागमन बंद होने के कारण भूखे प्यासे वाहन चालक इधर-उधर भाग दौड़ करते देखे गए।

कई घंटों बाद रुक रुक कर कुछ मिनटों के लिए धीरे-धीरे वाहनों का आगे बढ़ने का सिलसिला शुरू होकर रुक जा रहा था। एंबुलेंस एवं छोटे वाहनों को दूसरी लाइन से किसी तरह पार करते हुए देखा गया। लॉकडाउन के कारण अधिकतर से लाइन होटल भी बंद पड़े हैं। जिसको लेकर वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जाम को देखकर वाहन चालकों के साथ-साथ आम जनता ने आक्रोश जताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For three days, GT Road jam in Kudra is stuck in hungry thirsty jam.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30qmbVn

Post a Comment

0 Comments