Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुजफ्फरपुर में भीषण बिजली संकट दामोदरपुर फीडर 11 घंटे बंद, मोहम्मदपुर में 24 घंटे रहा संकट https://ift.tt/2DyfFo4

एबी केबल में फॉल्ट की वजह से दामोदरपुर फीडर की बिजली 11 घंटे तक बंद रही। इस वजह से शहर के पश्चिमी क्षेत्र में तकरीबन 20 हजार की आबादी प्रभावित रही। दूसरी ओर, शनिवार की शाम 7 बजे मुजफ्फरपुर जिले के आवंटन में भारी कटौती कर देने से पूरा जिला भीषण बिजली संकट में फंस गया। उच्चस्तरीय अधिकारियों में वार्ता के बाद देर रात में स्थिति सुधरी। एनबीपीडीसीएल अधिकारी के मुताबिक शाम 7 बजे के करीब मुजफ्फरपुर के भिखनपुरा ग्रिड, एसकेएमसीएच ग्रिड, मुसहरी ग्रिड और मोतीपुर इन चारों गिड की बिजली में भारी कटौती कर दी गई।

इस वजह से शहर से लेकर देहात तक बिजली की किल्लत शुरू हो गई। दो घंटे के रोटेशन पर शहरी क्षेत्र में बिजली दी गई। मोतीझील को बिजली दी गई तो जूरन छपरा में काट दी गई। माड़ीपुर को बिजली दी गई तो भगवानपुर में काट दी गई। इसी तरह एसकेएमसीएच इलाके को बिजली दी गई तो मिठनपुरा में काट दी गई। पूरे शहर में शाम के समय ब्लैकआउट की स्थिति बन गई।

एक इलाके में आपूर्ति, तो दूसरी जगहों पर कटौती

मोहम्मदपुर में 24 घंटे रहा संकट

उधर, एमआईटी पावर सबस्टेशन से जुड़े दामोदरपुर केबल में फॉल्ट आ गया। इस वजह से सुबह 9 से रात 8 बजे तक अापूर्ति ठप रही। इस दौरान दामोदरपुर, राहुल नगर समेत कई बड़े इलाकाें में लोगों को बिजली नहीं मिल सकी। बाढ़ग्रस्त मोहम्मदपुर की बिजली बिंदा पावर सब स्टेशन से शनिवार को जोड़ी गई। इसके पहले मोहम्मदपुर के लोग मुरौल से ही बिजली देने की मांग पर अड़े रहे। इस वजह से 24 घंटे से ज्यादा समय तक माेहम्मदपुर इलाके को बिजली नहीं मिल सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Damodarpur feeder, severe electricity crisis in the district closed for 11 hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Kuej1

Post a Comment

0 Comments