Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

नए 17 कोरोना संक्रमित, जिले में कुल मरीज 914, एक्टिव 242 https://ift.tt/39TuL3p

जिले में सोमवार को नए 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही कुल मरीज 914 हो गए हैं। चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। संक्रमण में हर दिन इजाफा हो रहा है। संक्रमित मरीजों में लखीसराय शहर, सूर्यगढ़ा और बड़हिया के मरीज शामिल हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 242 हो गई है।

जिसमें 672 आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। 30 संक्रमित को आज आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज किया गया है। 15 संक्रमित मरीज तेतरहाट स्थित कोविड केयर तथा 221 होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। सदर अस्पताल में ट्रूनेट और एंटीजेन किट में रविवार रात 31 लोग पॉजिटिव मिले थे। जिले में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है। शहर में पुलिस की सख्ती के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

इन क्षेत्रों में मिले हैं संक्रमित मरीज
बाजार समिति का 43 वर्ष का पुरूष, कवैया रोड का 48 वर्ष का पुरूष, दालपट्‌टी का 45 साल का पुरूष, बड़ी दुर्गा स्थान का 25 साल का युवक, दालपट्‌टी का 30 साल का युवक, बड़ी पोखर का 24 साल का युवक, बाजार समिति का 35 साल का युवक, खगौर का 36 साल का युवक, कार्यानंद नगर का 25 साल का युवक, धर्मपुर की 25 साल की महिला, रामनगर का 25 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके पूर्व रविवार की रात सूर्यगढ़ा में 13, बड़हिया में 6, चानन में 5, लखीसराय शहर के दालपट्टी में 1,कवैया रोड में 2, पचना रोड में 1,संसार पोखर में 1, पंजाबी मुहल्ला में 1 तथा पुरानी बाजार में 1 पॉजिटिव केस मिला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33oZu7e

Post a Comment

0 Comments