Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

20 रुपए कम नहीं किया तो दुकानदार का सिर फोड़ दिया, दुकानदार ने कहा- पीटा भी और पैसे भी लूट लिए https://ift.tt/2DJOw0Z

गांधी मार्केट में लफंगों ने जमकर उत्पात मचाया। मामूली से बात पर छात्रों ने एक दुकानदार को बेरहमी से पीट दिया। मामला गुरुवार का है। दो छात्र गांधी मार्केट स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर हीटर का तार खरीदने आए थे। दोनों दुकानदार को बीस रुपए कम करने का कह रहे थे। दुकानदार ने मना कर दिया। इसके बाद दोनों दुकानदार गोपाल से उलझ गए और मारपीट करने लगे। इतने में बीएन कालेज हॉस्टल से कई और छात्र मौके पर पहुंच गए।

इसी में एक छात्र दुकान से ही रॉड निकाला और गोपाल के सर पर दे मारा। घटना में गोपाल बुरी तरह घायल हो गए और उनके सर पर गहरा जख्म हो गया। दुकानदार के लिखित बयान पर अज्ञात छात्रों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। थानेदार रिजवान अहमद ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं। दोनों छात्रों को गिरफ्तार किया जाएगा। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि वे दोनों छात्रों को पहले कभी नहीं देखे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If not reduced by 20 rupees, the shopkeeper beheaded, the shopkeeper said - beaten and looted money


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30yWinn

Post a Comment

0 Comments