कृष्ण जन्माष्टमी के दिन इंद्रदेव ने झमाझम बारिश कर धान की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिला दिए। बताया जाता है धान पान नित्य दिन स्नान की तरह दो दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। जिससे धान के फसल
लहलहा रहे हैं। लहलहाते फसल को देखकर किसानों के चेहरे खिले हैं उठे हैं। मंगलवार की दोपहर से बुधवार की शाम तक 20 एमएम भद्रा बरसा।
जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। धान की खेती में अत्यधिक पानी की आवश्यकता पड़ती है। हालांकि कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप चौबे के अनुसार लगातार धूप नहीं निकलने से धान के फसल में कीड़े का भी प्रकोप बढ़ने लगता है। इसलिए बीच-बीच धूप निकलना भी जरूरी है। अगर बीच-बीच में धूप नहीं निकले तो फसल थोड़ी कमजोर पड़ सकती है।
आज भी बारिश के आसार
कृषि मौसम वैाानिक डॉ. अनूप चौबे ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। आसमान में बादल छाए रहेंगे। उन्होंने बताया कि आज यानी गुरूवार को 20.4 एमएम, शुक्रवार को 2.7 एमएम, शनिवार को 17.1 एमएम व रविवार को 21.8 एमएम बारिश हो सकती है। इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। बारिश से धान के फसल काे काफी फायदा है, लेकिन अन्य फसलों को थोड़ी नुकसान हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XUYnbw
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box