Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

राजद के 3 विधायक जदयू में, मांझी ने भी महागठबंधन छोड़ा; मुख्यमंत्री से मिले चंद्रिका, फराज व जयवर्धन यादव https://ift.tt/31hRAuW

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के समधी व राजद विधायक चंद्रिका राय, फराज फातमी और जयवर्धन यादव गुरुवार को जदयू में शामिल हो गए। दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपनी पार्टी हम (से.) को लेकर महागठबंधन से बाहर हो गये। गुरुवार को मांझी ने अपनी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई और महागठबंधन से अलग होने का फैसला सुना दिया।

उनके निर्णय की जानकारी कोर कमेटी के मेंबर और राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दी। उन्होंने कहा कि हम (से.) महागठबंधन से अलग हो गया। बैठक में कहा गया कि राजद ने को-ऑर्डिनेशन कमेटी नहीं बनाई जिसके कारण महागठबंधन से अलग होना पड़ा। इसके लिये सीधे-सीधे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया गया।
पार्टी ने राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद काे भी आड़े हाथाें लिया। तय हुआ कि हम (से.) का दूसरी पार्टी में विलय नहीं होगा। बिहार में हमारा किसके साथ गठबंधन होगा और एनडीए में जाना है या नहीं, इसके लिए जीतन राम मांझी को अधिकृत कर दिया गया है। इधर सूत्राें के मुताबिक मांझी फिर से जदयू में लाैट सकते हैं। इधर के दिनाें में उन्हाेंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ भी की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In JDU, 3 RJD MLAs, Manjhi also left the Grand Alliance; Chandrika, Faraj and Jayawardhan Yadav met the Chief Minister


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aJ42GS

Post a Comment

0 Comments