Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

4346 सैम्पल की हुई जांच, 59 नए पॉजिटिव मिले, कुल संख्या 1594 https://ift.tt/2DNYejl

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को 4346 कोरोना संदिग्धों की जांच की गई। जिसमें से 59 पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ जिले में कुल मरीजाें की संख्या 1594 पर पहुंच चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक जिले में 929 से ज्यादा मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। बुधवार को जो मरीजजिले में मिले हैं।

उसमें अधिकांश औरंगाबाद शहर व सदर प्रखंड के हैं। यहां लापरवाही सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। लिहाजा कोरोना यहां आसानी से अपनी नापाक मंसूबों में कामयाब हो रहा है। डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। सिर्फ लोग एहतियात बरतें। कोरोना से निपटने का हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है। लोग प्रशासन का सहयोग करें।

ओबरा व देव में कोरोना कंट्रोल, शहर में सबसे ज्यादा मरीज: ओबरा व देव में कोरोना कंट्रोल में दिख रहा है। क्योंकि बुधवार को ओबरा व देव में एक भी कोरोना के पॉजिटिव मरीज नहीं मिले। मंगलवार को भी देव एक भी मरीज नहीं मिले थे। ये राहत की बात है। सबसे ज्यादा औरंगाबाद में कोरोना की रफ्तार दिख रही है। बुधवार को जो नए मरीज मिले हैं।

उसमें सबसे ज्यादा औरंगाबाद के 31 मरीज मिले हैं। जबकि नवीनगर में सात, गोह में छह, हसपुरा में तीन, कुटुम्बा में तीन, दाउदनगर में तीन, बारूण में दो, रफीगंज में एक मरीज मिला है। कोविड-19 यानी कोरोना वायरस। एक खतरनाक संक्रामक बीमारी है। अभी तक दुनियाभर में इसका सटीक इलाज नहीं, लेकिन इसके बावजूद हौंसला व हिम्मत से यह घातक कोरोना वायरस हार रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XXHMnD

Post a Comment

0 Comments