Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना जिले में मिले 498 नए कोरोना मरीज, पीएमसीएच में दो डॉक्टर व 11 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित https://ift.tt/3hav1xq

पटना जिले में शुक्रवार को 498 काेरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15625 हो गई है। इनमें 11592 ठीक हो चुके हैं। अभी 3964 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को दानापुर में 28, मसौढ़ी में 26, बाढ़ में 15, बिहटा में 13, बख्तियारपुर में 6, बोरिंग रोड में 7, अनीसाबाद में 6, एजी कॉलोनी में 6, गांधी मैदान में 6, हनुमाननगर में 5, कंकड़बाग में 6, कदमकुआं में 3 मरीज मिले हैं। पीएमसीएच में 458 सैंपल की जांच में 55 संक्रमित मिले। इनमें दो डॉक्टर व 11 स्वास्थ्यकर्मी भी हैं। आईजीआईएमएस में तीन भर्ती मरीज, एक नर्सिंग स्टाफ और दो स्टाफ के परिजन पॉजिटिव मिले हैं।

कोरोना संक्रमित आईजीआईएमएस में एक नर्स की मौत हो गई। सिस्टर श्वेता राबर्ट मधुमेह, थायराइड, सीओपीडी और अस्थमा से भी पीड़ित थीं। वह संस्थान के रीजनल कैंसर सेंटर में नर्सिंग अफसर के पद पर कार्यरत थीं। एम्स में काेराेना से पूर्व एमएलसी रवींद्र तांती की माैत हाे गई।

उनके अलावा न्यू एरिया पटना के शिवशंकर प्रसाद सिंह, बाेरिंग राेड के ओंकार शरण, दरभंगा की सुलेखा देवी, भाेजपुर के सुभाषचंद्र सिंह और सीतामढ़ी के सत्यनारायण ठाकुर की माैत हाे गई। एनएमसीएच में मसौढ़ी के ब्रजभूषण प्रसाद की मौत हो गई।

मुजफ्फरपुर में तैनात सीआरपीएफ के जवान विनोद कुमार की कोरोना से मौत हो गई। वे मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में भर्ती थे। हालत गंभीर होने के बाद उन्हें पटना लाया गया। पीएमसीएच व एनएमसीएच ने उन्हें एडमिट लेने से इनकार कर दिया। बाद में वहां से उन्हें एम्स लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, वार्ड 53 की पार्षद किरण मेहता के पति धनंजय मेहता के लिए पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने एम्स पहुंच कर प्लाज्मा डोनेट किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्वेता राबर्ट


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PSFIZR

Post a Comment

0 Comments