Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

तिलकामांझी थाने के दाराेगा समेत जिले में 73 पाॅजिटिव केस मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 5090 पहुंचा https://ift.tt/3gFmEt3

तिलकामांझी थाने का दाराेगा समेत जिले में काेराेना के 73 नए मरीज मिले हैं। इसमें शहरी क्षेत्र के सात मरीज शामिल हैं। जिसमें बरारी और हवाई अड्डा काॅलाेनी से एक-एक युवक, तिलकामांझी से एक अधेड़ व हुसैनाबाद इलाके से तीन लाेगाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आयी है। इसके साथ ही अब जिले में काेराेना संक्रमित मरीजाें का आंकड़ा 5090 पर पहुंच गया है। हालांकि अब रिकवरी रेट भी 83.90 प्रतिशत पर आ गया है। बुधवार तक जिले में कुल 4271 लाेग काेराेना से स्वस्थय हाे चुके हैं। सिविल सर्जन डाॅ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 27 साै लाेगाें के सैंपल लिए गए हैं। 73 नए मरीज मिले हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र से भी कुल सात मरीजाें की पहचान हुई है।

काेराेना वार्ड से भागे मरीज काे 7 दिन बाद कराया भर्ती

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के काेराेना वार्ड से 18 अगस्त काे भागे सुल्तानगंज के अब्जूगंज के 76 वर्षीय वृद्ध काे पुलिस ने मंगलवार की देर रात खाेजकर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल अधीक्षक डाॅ. अशाेक कुमार भगत ने बताया कि अब आइसाेलेशन वार्ड में मरीजाें काे बंद कर नहीं रखा जाता है। अस्पताल प्रशासन ने काेराेना मरीज की भागने की सूचना पुलिस काे दी थी। बता दें कि इससे पूर्व इसी वार्ड से तीन मरीज भाग चुके थे, जिसे पुलिस ने वापस अस्पताल लाया था। शाहकुंड का युवक भी एक्सरे कराने के बहाने भाग गया था, जबकि कहलगांव व नवगछिया के दाे लाेग सैंपल देने के बाद भाग गए थे।

83 का काेराेना टेस्ट, सभी निगेटिव, सात को मिली छुट्‌टी

बुधवार काे सर्किट हाउस के पास सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर जावेद मंजूर करीमी ने काेराेना जांच कैंप लगाया। 25 लाेगों की जांच हुई। जबकि कृषि विभाग के कार्यालय में 58 लाेगाें के सैंपल लिए गए। दाेनाें जगहाें काे मिलाकर 83 लाेगाें के सैंपल लिए गए। इसमें एक भी काेराेना पाॅजिटिव मरीज नहीं मिला। सीएस डाॅ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि पाॅजिटिव मरीज नहीं मिल रहे हैं, यह अच्छे संकेत है। घंटाघर स्थित काेविड केयर सेंटर से बुधवार काे सात काेराेना के मरीजाें ने जिंदगी की जंग जीत ली। इन सभी मरीजाें के सेहत की जांच डाॅ. दिवाकर ने की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gr6wuY

Post a Comment

0 Comments