Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

खगड़िया के मटिहानी घाट के पास नाव हादसे में 9 शव बरामद, मृतकों में 4 महिला, 1 अधेड़ व 4 बच्चे हैं शामिल https://ift.tt/2XtWFO7

मानसी थाना क्षेत्र के गंडक नदी में पंाच किलोमीटर ढ़ाला के पास मंगलवार की देर शाम तेज हवा से नाव डूब गया। बुधवार को एसडीआरएफ की टीम ने 9 लोगों के शव को बुधवार को खोज निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि यदि नाविक एसडीआरएफ की बात मान कर नाव नदी पार करने की जिद कर नहीं खोलता हो यह हादसा नहीं होता। दूसरी ओर शव निकाले जाने के दौरान जमा लोगों ने कहा कि मटिहानी घाट पर 12 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली पुल अगर समय पर 2019 में बन जाता तो आज लोग अपने स्वजनों को नहीं खोते।
बुधवार दिनभर की तलाशी में एसडीआएफ ने नौ लोगों के शव को गंडक नदी से निकाला है। मृतकों में 4 महिला, एक अधेड़ व 4 बच्चे शामिल हैं। घटना में बच कर निकले कई लोगों के अनुसार अभी कई और लोग लापता हैं। हालांकि यह कोई भी स्पष्ट नहीं कर पा रहा है कि नाव पर और कितने लोग सवार थे। सुबह 6 बजे से ही डीएम आलोक रंजन घोष, एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने संसारपुर घाट से एसडीआरएफ की टीम की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू कराया।
इसके बाद सदर विधायक पूनम देवी यादव व पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, इंजीनियर धर्मेंद्र भी मौके पर पहुंच कर लापता लोगों के परिजनों को ढाढंस बंधाते नजर आये। डीएम श्री घोष ने बताया कि नाव पर सवार जो यात्री बच कर निकले हैं उनलोगों के बातों में काफी अंतर है। नाव पर सवार यात्रियों की संख्या में बारे में किसी का भी मत एक नहीं है। डीएम ने बताया कि घटना देर रात हुई है। इस वजह से ठीक उस जगह का लोकेशन भी नहीं मिल रहा है जहां नाव डूबी है। इस वजह से परेशानी हो रही है। जो लोग तैर कर निकले हैं वे भी स्पष्ट रूप से नाव के डूबने वाले जगह के बारे में नहीं बता पा रहे हैं। डीएम ने बताया जहां हादसा हुआ वह रजिस्टर घाट नहीं है। नाविक और नाव मालिक पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

अवैध तरीके से हो रहा था नाव का परिचालन, होगी प्राथमिकी

पांच किलोमीटर ढ़ाला के पास से अवैध रूप से नौका का परिचालन किया जा रहा था। जिसकी वह से हादसा हुआ है। घाट कोई रजिस्टर्ड नहीं है। डीएम ने बताया कि इसके लिए नाविक और नाव मालिक दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराया जायेगा। - आलोक रंजन घोष, डीएम, खगड़िया

मृतकों की सूची
सुशांत कुमार (10 वर्ष)- पिता शंभु यादव- साेनवर्षा ,शिवानी कुमार (12 वर्ष)- पिता रंजीत यादव- सोनवर्षा ,रेखा देवी (25 वर्ष) पति रंजीत पासवान- एकनियां ,विशाखा देवी (45 वर्ष) छोटूकी यादव- सोसायटी टोला ,रूपम देवी (25 वर्ष) पति कोहल यादव- सोसायटी टोला ,दुलारी देवी (25 वर्ष) पति रौशन यादव- सोनवर्षा ,अंकुश कुमार (13 वर्ष) पिता रंजीत यादव- शिशवा गोगरी ,अभिमन्यु कुमार (15 वर्ष) पिता सखीचंद्र मंडल- इंग्लिश टोला टिकारामपुर ,रवींद्र ठाकुर (38 वर्ष) पिता रामदेव ठाकुर- देवन डॉक्टर टोला मुंगेर

पुल का एक पाया भी नहीं बना
मानसी मुफस्सिल सीमावर्ती क्षेत्र के मटिहानी घाट पर 12 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली पुल का निर्माण कार्य जनवरी 2019 में ही पूरा होना था। लेकिन अबतक पुल का पाया भी तैयार नहीं किया जा सका। बताया जाता है कि अगर पुल तैयार होता तो इतनी बड़ी हादसा नहीं होती। नाव हादसे की घटना को बेहद दुखद बताते को जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सलील कुमार ने बताया कि पुल निर्माण समय से हुआ होता तो आज ऐसी घटना होती ही नहीं। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि स्थानीय दबंगों द्वारा ठेकेदार से टैक्स मांगे जाने पर वे कई बार कार्य छोड़ फरार हो गए। यही वजय है कि पुल बनने देरी हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कराने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The bridge was to be built at Matihani Ghat in January 2019 itself, it would not have been a boat accident


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Pzcqip

Post a Comment

0 Comments