Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार में कोरोना से रिकवरी का रेट राष्ट्रीय औसत से 9.5 फीसदी ज्यादा, अब तक 29 लाख सैंपल जांच https://ift.tt/34DMxaa

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि प्रदेश में कोराेना संक्रमण की दर घट रही है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को बिहार का रिकवरी रेट 85.94 प्रतिशत रहा, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 9.5 प्रतिशत से अधिक है।

लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 5 लाख 60 हजार 201 योजनाओं के अंतर्गत 14 करोड़ 16 लाख से अधिक मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के अनुसार अब तक 1,12, 445 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 28,82,926 जांच हुई है। अभी 17,728 एक्टिव मरीज हैं।
बिना मास्क पहने पकड़े गए 4087 लोग, लगा जुर्माना

एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि अनलॉक 3 की गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में पिछले 24 घंटे में 519 वाहन जब्त किये गये। 15 लाख 89 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 4087 लोगों से पिछले 24 घंटे में 2 लाख 4 हजार रुपया वसूला गया।

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने कहा कि बाढ़ पीड़ित 1333 पंचायतों में आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी (बाढ़ अनुश्रवण सेल) ने नदियों के जलस्तर तथा तटबंधों के हालात की व्यापक जानकारी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona recovery rate in Bihar is 9.5% higher than the national average, 29 lakh sample investigations so far


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YFR6gg

Post a Comment

0 Comments