Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

शंभूगंज के गगंटी नदी में जलस्तर बढ़ने से डायवर्सन पर आवाजाही काे प्रशासन ने राेका https://ift.tt/2POHOd6

शंभूगंज असरगंज मुख्य मार्ग पर बाटेश्वरनगर स्थित पेट्रोल पंप के पास गंगटी नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही डॉयवर्सन पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया है। जिससे बांका से मुंगेर का सीधा संपर्क तीसरी बार टूट गया है। डॉयवर्सन पर होने वाला खतर काे भांपकर संवेदक ने डॉयवर्सन के अवरूद्ध कर वाहनों का परिचालन रोक दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। डॉयवर्सन में पानी के दबाब बढ़ने की खबर व टूटने की भयावह स्थिति को देखकर शंभूगंज बाजार में सामाग्री खरीदारी करने आये लोग अपने घर जाने के लिए जल्दीबाजी में डॉयवर्सन पार करते रहे।

वही डॉयवर्सन को टूटने से बचाने के लिए पुल निर्माण कार्य के संवेदक ने लगातार जेसीबी के मदद से डॉयवर्सन पर मिट्टी डालते रहे। डॉयवर्सन पर वाहनों का परिचालन बंद होने से सीएचसी शंभूगंज से डेढ़ लाख की आबादी का सीधा संम्पर्क टूट गया। पिछले दो महीने के दौरान गंगटी नदी में पानी के बढ़ते जलस्तर से यह तीसरी बार वाहनों का परिचालन ठप हुआ है।

बता दें कि इसके पूर्व भी दो बार गंगटी नदी में पानी के जलस्तर बढ़ने के कारण कच्ची डॉयवर्सन दो बार टूटकर नदी की तेज धार में बह गया था। जिसके बाद पुल निर्माण कार्य के संवेदक ने पांच ह्यूम पाईल लगाकर फिर डॉयवर्सन मरम्मत कर परिचालन शुरू किया। किन्तु फिर उफनाई गंगटी नदी में पानी की तेज उफान से डॉयवर्सन टूटना ‌शुरू हो गया है। जिससे यहां के लोगो में संवेदक के विरूद्ध फिर आक्रोश व्याप्त है। डायवर्सन पर पानी का बढ़ते दबाब से स्थिति इतनी भयावह हो गया है कि इसको टूटने से बचाना संभव नही दिख रहा है।

3 करोड़ 43 लाख की राशि से पुल निर्माण की मिली थी स्वीकृति

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना से कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल बांका को 3 करोड़, 43 लाख की राशि से शंभूगंज के गंगटी नदी में पुल निर्माण कार्य करने की स्वीकृति दिया गया था। जिसके संवेदक संध्या सम्राट कन्सट्रक्शन एण्ड सर्विसेज थे। जहां नया पुल निर्माण कार्य करने के पूर्व ही पुराने व मजबूत पुल को तोड़ने में ही तीन माह का समय बर्बाद कर दिया। जब बरसात का समय दस्तक दिया तो संवेदक ने पुल का निर्माण कार्य शुरू किया। यातायात प्रभावित न हो इसको लेकर गंगटी नदी में कच्ची डॉयवर्सन का निर्माण कार्य करा दिया। किन्तु उफनाई गंगटी नदी के तेज धार में दो बार डॉयवर्सन टूटने के बाद फिर महज पांच हयुम पाईप डालकर कच्ची डॉयवर्सन का मरम्मत कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Increase in water level in Gaganti river of Shambhunj


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kPhIoG

Post a Comment

0 Comments