Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

राशन कार्ड नहीं मिलने से असौता गांव के आक्रोशित दो दर्जन प्रवासी मजदूरों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी https://ift.tt/31Fqs7O

शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में कोरोना काल में परदेश से वापस घर आये प्रवासी मजदूरो को मजदूरी के लिए कार्य नही मिलने से स्थिति दयनीय होती जा रही है। वही असौता गांव के दो दर्जन से भी ज्यादा प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड नही मिलने से बुधवार को आक्रोश फुट गया। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में ही जमकर प्रदर्शन कर प्रखंड प्रशासन से राशन कार्ड की मांग को लेकर बीडीओ प्रभात रंजन को
ज्ञापन सौपा।

जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के पौकरी पंचायत के असौता गांव कोरोना काल में परदेशों में मजदूरी करने वाला करीब दो सौ प्रवासी मजदूर गांव आये। कुछ दिन तो स्थिति ठीक रहा। किन्तु अब न तो उसे मजदूरी के लिए काम मिल रहा है और न ही कोई सरकारी सहायता। जिसके कारण प्रवासी मजदूरों को अपना व अपना परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल भरा हो गया है। यहां तक की इन प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड तक नही बनाया गया है। जबकि गांव में पक्का व जमीन वाले लोगों को राशन काड उपलब्ध कराया गया है।

जहां राशन काड पर गरीबों के बजाय अमीर व पूंजीपतियों को खाद्यान्न योजना का लाभ उठाते देख बुधवार को प्रवासी मजदूरों का गुस्सा फुट पड़ा। जहां दो दर्जन से भी ज्यादा प्रवासी मजदूरों ने शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन कर बीडीओ से राशन कार्ड की मांग करते हुए आवेदन सौपा। प्रदर्शन कर रहे मुकेश यादव, रूपेश कुमार यादव, ललन कुमार, उमेश यादव, सुभाष यादव, पंकज यादव, ललीता देवी, संतोष यादव, राकेश यादव, मनोज यादव, परसी यादव आदि प्रवासी मजदूरों ने बताया कि अगर उन लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध नही कराया गया तो वे लोग प्रखंड मुख्यालय में ही धरना प्रदर्शन करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two dozen migrant laborers in Asauta village protest, sloganeering after not getting ration card


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33RLB1u

Post a Comment

0 Comments