Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जटही पोखरा के पास नाले के पानी में डालकर बेची जाती है शराब, शाम में लगता पियक्कड़ों का जमघट https://ift.tt/31ONR74

शहर के जटही पोखरा के पास शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर काफी दिनों से चल रहा है। यहां पर पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने दर्जनों बार छापेमारी भी की है। उजाड़ दिया जाता है लेकिन फिर से कारोबार पनप जाता है। शाम सात बजे के बाद यहां पर खुलेआम शराब का कारोबार होता है। पियक्कड़ों की जमघट लगती है। इस बावत लिखित और मौखिक तौर पर लोगों ने करीब 105 बार शिकायत की है।

शिकायत के कुछ देर बाद कोई स्थानीय पुलिस व उत्पाद विभाग की पुलिस पहुंचती है देखकर लौट जाती है। कारोबारी दारु को पानी के अंदर छुपाकर बेचता है। यह कारोबार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जटही पोखरा के सियरमरवा टोला के पास चलता है। वहां पर शराब माफिया द्वारा शाम सात बजे के बाद पानी के अंदर से दारु का पैकेट को निकाल कर बेचा जाता है। अचरज की बात है कि दारु को पैकेट में कर नाले के पानी में छिपा कर रखा जाता है। हर दिन मारपीट व छिनतई की भी घटना यहां पर होती है। इस बावत उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इसकी सूचना मिली है छापेमारी की जायेगी।

पिकअप पर लदी 69 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त, दो धराए

रिविलगंज थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की छपरा मांझी मुख्य मार्ग स्थित भादपा गांव के पास से एक पिकअप अंग्रेजी शराब जब्त की गयी। साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। पिकअप पर लदा 69 कार्टन में 3312 फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थाना के पुलिस चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग अभियान चलाया। शराब लदी पिकअप गाड़ी में शराब को बॉक्स बनाकर छिपाया गया था। गिरफ्तार ड्राइवर अनीश कुमार एवं छोटू सोनपुर सबलपुर के रहने वाले बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि मद्य निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मांझी में 6 लीटर बीयर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज, पूछताछ जारी

स्थानीय थाना पुलिस ने जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से बीयर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्करों में सोनपुर थाना क्षेत्र के मिथुन चौधरी, अनिल कुमार सहनी तथा एकमा थाना भरोहपुर के सदाम हुसैन व मुकेश कुमार बताया जाता है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर वाहन चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान 6 लीटर शराब के साथ चार को गिरफ्तार किया गया। सभी के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jatahi is sold by pouring water in the drain water near Pokhara


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fVYvxC

Post a Comment

0 Comments