Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायत सरकार भवन जाने वाले रास्ते में बांधे जाते हैं पशु, आने-जाने में परेशानी https://ift.tt/33pn57M

चांद प्रखंड के चौरी गांव से बाहर निकलने वाले मुख्य रोड पर गांव के ही कुछ लोग रोड पर ही भैंस बांधते हैं। जिससे गांव के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है।लोगों का कहना है कि जब कोई भी आता-जाता है तो भैंसों की पुंछ मारने से कपड़े पर कीचड़ लग जाता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इधर, ग्रामीण जब रास्ते में भैंस बांधने से मना करते हैं तो वे नही मानते। कहते हैं हम अपनी जमीन के सामने भैंसों को बांधते हैं और झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं।

जबकि इसी रास्ते से 10 प्लस 2 स्कूल और पंचायत सरकार भवन पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। गांव के शिववचन सिंह, अनिल सिंह, गोरख सिंह, उपेन्द्र सिंह और गोरख गुप्ता इत्यादि का कहना है कि पंचायत के मुखिया पति शिवदयाल को इस समस्या का सामाधान के लिए अवगत कराया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला। चौरी पंचायत के मुखिया पति शिवदयाल ने बताया कि रोड पर लोगों के द्वारा पशु बांधकर अतिक्रमण किया गया है। मेरे मना करने के बाद भी लोग नही मानने तैयार हैं। इसके लिए अंचलाधिकारी चांद को अवगत कराया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Animals are tied on the way to Panchayat Sarkar Bhavan, there are problems in movement


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C0vXFC

Post a Comment

0 Comments