मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य वन्य प्राणी परिषद के 9वीं बैठक हुई। उन्होंने कहा कि बिहार में इको टूरिज्म की असीम संभावनाओं को देखते हुए पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग को व्यापक कार्य योजना पर काम करना चाहिए। बैठक में राजगीर में एलिवेटेड सड़क के निर्माण पर भी मुहर लगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाल्मीकिनगर, मंगुराहा, राजगीर, गया, नवादा, अररिया, कैमूर सहित अन्य स्थानों को इको टूरिज्म के लिहाज से विकसित किया जाए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वाल्मीकिनगर में इको टूरिज्म के लिए गंडक में मोटर बोट सेवा के साथ-साथ नेचर सफारी, टूर पैकेज और प्रतिदिन निशुल्क सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है। मंगुराहा में हाथी पुनर्वास केंद्र और नेचर अवेयरनेस सेंटर की स्थापना की गई है। भीम बांध वन्यप्राणी आश्रयणी में इको टूरिज्म की शुरुआत कर दी गई है।
पटना जू के पशुओं की लाइव स्ट्रीमिंग, वेटनरी विवि में वन्य प्राणी चिकित्सा कोर्स
बैठक में यह भी तय किया गया है कि पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में रह रहे जानवरों की इंटरनेट के जरिए लाइव स्ट्रीम देखने की व्यवस्था की जाएगी ताकि दुनिया में कहीं भी बैठकर लोग जू के पशुओं की गतिविधि देख सकें। सीएम ने सभी तैयारी जल्द पूरी कर लेने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया पर भी संरक्षण के लिए हो रहे काम की जानकारी दी जाएगी। वेटनरी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में में अब वन्य प्राणी प्राणियों के इलाज का भी कोर्स जोड़ा गया है। बैठक में वेटनरी विश्वविद्यालय में ना सिर्फ पालतू जीवों बल्कि वन्य प्राणी चिकित्सा व सेहत प्रबंधन के भी कोर्स शामिल करने को मंजूरी मिली। इसके अलावा सभी आश्रयणी स्थलों पर चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है।
राजगीर रोप-वे पर नई सुविधा
सीएम ने राजगीर में दोनों रोप-वे के बेस स्टेशन के पास इंटीग्रेटेड बिल्डिंग का निर्माण करने का आदेश दिया है। इसमें गाड़ियों की पार्किंग के साथ पर्यटकों के लिए रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। राज्य में सभी स्थानों पर निर्माणाधीन रोप-वे को भी जल्द पूरा किया जाए।
अररिया में नया चिड़ियाघर
अररिया के रानीगंज वृक्ष वाटिका में नया चिड़ियाघर बनाने को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। रानीगंज वृक्ष वाटिका (जैव विविधता पार्क) में 289 एकड़ जमीन है। मुख्यमंत्री की सहमति मिल जाने के बाद यहां चिड़िया घर बनाने का प्रस्ताव जल्द ही सेंट्रल जू अथॉरिटी को भेजा जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gQMCKO
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box