Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

राशन दुकानदारों की हड़ताल समाप्त, आज से मिलेगा अनाज, अभी पीओएस मशीन से ही मिलेगा खाद्यान्न https://ift.tt/3ibeBoE

जनवितरण दुकानदारों की हड़ताल समाप्त हो गई है। शुक्रवार से कार्डधारियों के बीच अनाज वितरण होगा। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के महामंत्री दयानंद प्रसाद ने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार से वार्ता के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गया है। राज्य के सभी 51 हजार डीलर्स कार्य पर लौट जाएंगे। 22 जुलाई से हड़ताल के कारण कार्डधारियों को जुलाई का अनाज नहीं मिला है।

सचिव से वार्ता में तय हुआ कि जबतक केंद्र सरकार की अनुमति नहीं मिलती है, कार्डधारियों को पीओएस मशीन से ही अनाज वितरण करेंगे। वार्ता के दौरान गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत मुफ्त में चावल और दाल के वितरण का कमीशन प्रति क्विंटल 70 रुपए देने, अनुकंपा की उम्र 58 वर्ष से बढ़ाकर 61 वर्ष करने, साप्ताहिक छुट्टी सहित अन्य मांगों पर सहमति बनी है। मौके पर घनश्याम प्रसाद, दिलीप कुमार, दशरथ पासवान आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ration shopkeepers strike ends, grain will be available from today, food grains will be available only from POS machine


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31p29uZ

Post a Comment

0 Comments