प्रखंड के बिंदौल गांव में गुरुवार को एक पुराने जर्जर मकान से गिरे मलबे में दबने से छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग भागते-दौड़ते घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, चिकित्सक ने बिंदौल निवासी राज कुमार चौधरी की पुत्री सोनाली कुमारी काे मृत घाेषित कर दिया। घायलों में जगन्नाथ चौधरी की पांच वर्षीय पुत्री प्रियंका उर्फ रानी कुमारी और अशानंद चौधरी का छह वर्षीय पुत्र शिवनाथ कुमार शामिल है।
तीनों बच्चे सुबह 9 बजे शिवमंदिर पर खेलने जा रहे थे। रास्ते में करीब 60 वर्षों से वीरान पड़ा रामलखन लाला का जर्जर मकान है। जैसे ही बच्चे वहां पहुंचे तेज हवा से दीवार का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा। वहां से गुजर रहे तीनों बच्चे उसमें दब गए। मलबे में दबे बच्चाें को निकाला गया। सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को सीएम अनुग्रह अनुदान के तहत 4 लाख की राशि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दी जाएगी।
अफसर की स्काॅर्पियाे ने पुलिस गाड़ी में मारी ठाेकर, आरक्षी की हुई माैत
दनियावां-चंडी एनएच-30ए पर शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव के पास पटना से छापेमारी कर नवादा लौट रही पुलिस के खड़े वाहन में विपरीत दिशा से आ रही पथ निर्माण विभाग के अधिकारी की स्काॅर्पियो ने टक्कर मार दी। नवादा पुलिस के वाहन के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक नवादा पुलिस बल के आरक्षी चालक तरुण कुमार (26 वर्ष) था। स्काॅर्पियो पर सवार ललित कुमार व अजीत कुमार घायल हो गए। शाहजहांपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि नवादा की टीम पटना से छापेमारी कर लौट रही थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PsRgTe

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box