Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहटा में जर्जर मकान की दीवार गिरी, खेलने जा रही छह साल बच्ची की मौत, दो जख्मी https://ift.tt/3ifla9R

प्रखंड के बिंदौल गांव में गुरुवार को एक पुराने जर्जर मकान से गिरे मलबे में दबने से छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग भागते-दौड़ते घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, चिकित्सक ने बिंदौल निवासी राज कुमार चौधरी की पुत्री सोनाली कुमारी काे मृत घाेषित कर दिया। घायलों में जगन्नाथ चौधरी की पांच वर्षीय पुत्री प्रियंका उर्फ रानी कुमारी और अशानंद चौधरी का छह वर्षीय पुत्र शिवनाथ कुमार शामिल है।

तीनों बच्चे सुबह 9 बजे शिवमंदिर पर खेलने जा रहे थे। रास्ते में करीब 60 वर्षों से वीरान पड़ा रामलखन लाला का जर्जर मकान है। जैसे ही बच्चे वहां पहुंचे तेज हवा से दीवार का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा। वहां से गुजर रहे तीनों बच्चे उसमें दब गए। मलबे में दबे बच्चाें को निकाला गया। सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को सीएम अनुग्रह अनुदान के तहत 4 लाख की राशि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दी जाएगी।

अफसर की स्काॅर्पियाे ने पुलिस गाड़ी में मारी ठाेकर, आरक्षी की हुई माैत

दनियावां-चंडी एनएच-30ए पर शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव के पास पटना से छापेमारी कर नवादा लौट रही पुलिस के खड़े वाहन में विपरीत दिशा से आ रही पथ निर्माण विभाग के अधिकारी की स्काॅर्पियो ने टक्कर मार दी। नवादा पुलिस के वाहन के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक नवादा पुलिस बल के आरक्षी चालक तरुण कुमार (26 वर्ष) था। स्काॅर्पियो पर सवार ललित कुमार व अजीत कुमार घायल हो गए। शाहजहांपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि नवादा की टीम पटना से छापेमारी कर लौट रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The wall of a dilapidated house collapsed in Bihta, the death of a six-year-old girl going to play, two injured


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PsRgTe

Post a Comment

0 Comments