Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में हिस्सा लेंगी सभी सहिया साथी : प्रमिला देवी https://ift.tt/3khSYFj

पीरटांड़ प्रखंड तुईयो पंचायत अंतर्गत उमवि बासोटांड के प्रागंण मे शुक्रवार को सहिया लोगों के बीच कलस्टर की बैठक साेशल डिस्टेंसिंग के साथ की गई। बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी प्रमिला देवी ने किया। बैठक में उपस्थित सभी सहिया लोगों को कोरोना वायरस कोविड-19 की समस्याओं के कारण मास्क लगा कर बैठने को बाध्य किया गया। जो सहिया मास्क लगाकर नहीं आई थी उसे बैठने की अनुमति नहीं दी गई।

सहिया लोगों को बंध्याकरण, नसबंदी, मलेरिया, डायरीया,फलेरिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया, तथा सभी लाभुकों को समय से टीकाकरण कराने को कहा गया। आगामी 10 अगस्त से 20 अगस्त तक होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन पर भी चर्चा की गई। वहीं कोरोना महामारी कोविड-19 से बचाव के उपाय बताए गए। बैठक में मुख्य रूप से राजमा खातुन, मेहनाज बीबी, अनीता देवी, ममता देवी, बसंती देवी, मालती देवी, सबीना खातुन, सहनाज बीबी, साईमा प्रवीन, वीणा मुर्मू, सीलवती, रजनी आदि थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33DNzT6

Post a Comment

0 Comments