नगर निगम कर्मियों के दूसरे गुट ने अब हड़ताल का ऐलान किया है। पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने 3 सितंबर से हड़ताल की थी, जो दो दिन ही चल पाई। अब पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। संयुक्त समन्वय समिति से दैनिक के साथ स्थायी कर्मचारी भी जुड़े हुए हैं। ऐसे में इसका असर दिख सकता है।
समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, संयोजक रामयतन प्रसाद व सहसंयोजक मंगल पासवान ने रविवार को बैठक के बाद कहा कि 26 अगस्त को ही नगर आयुक्त को 18 सूत्री मांग पत्र सौंपकर स्पष्ट कर दिया गया है कि मांगों की पूर्ति नहीं होने पर 10 सितंबर से सभी आठ हजार कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।
ये हैं मांगें
निगमकर्मियों की प्रमुख मांगों में दैनिक मजदूरों का नियमितीकरण और न्यूनतम वेतन 600 से 700 रुपए करना, निगम के प्रभारी कर्मियों का उसी पद पर समायोजन, आउटसोर्स कर्मियों को सुविधाएं मुहैया कराना, अनुकंपा पर बहाली प्रारंभ करना, कोविड-19 से संबंधित प्रोत्साहन राशि कम से कम 10 हजार रुपए का भुगतान आदि।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bvqhAK

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box