वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला में 64238 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें प्रतीक्षा सूची में उपलब्ध परिवारों के आधार पर सामान्य श्रेणी में 57382 व अल्पसंख्यक श्रेणी में 3797 लोगों को आवास का लाभ दिया जाएगा। वहीं 3059 दिव्यांगों को भी लाभ दिया जाएगा। बताया जाता है कि विभाग की ओर से लक्ष्य निर्धारित करने के बाद जिला में इसका प्रखंडवार आवंटन कर दिया गया है।
वहीं आवासों के प्रखंडवार आवंटन के दौरान उनका कोटिवार निर्धारण भी किया गया है। बताया जाता है कि कुल लक्ष्य का 15 फीसदी अल्पसंख्यक श्रेणी व 5 फीसदी दिव्यांगों के लिए निर्धारित किया गया है। बताया जाता है कि एसईसीसी 2011 के आधार पर आवास की आवश्यकता वाले चिह्नित परिवारों के आधार पर तैयार प्रतीक्षा सूची में अनुसूचित जाति व जनजाति कोटि में योग्य परिवार नहीं रहने के कारण उस कोटि में लक्ष्य आवंटित नहीं किया गया है।
आवास सॉफ्ट पर हो रहा लाभुकों का निबंधन अपलोड
बताया जाता है कि लाभुकों का प्रखंडवार व कोटिवार चयन किया जा रहा है। वहीं निबंधन व जियो टैगिंग कर आवास सॉफ्ट पर अपलोड किया जा रहा है। जिससे ससमय स्वीकृति मिलने पर सभी लाभुकों को आवास निर्माण का प्रथम किस्त दिया जाएगा।
आवास निर्माण के लिए किया जा रहा निबंधन
2020-21 में 64238 आवास आवंटित हुआ है। जिसमें 57382 सामान्य, 3797 अल्पसंख्यक व 3059 दिव्यांग लाभुक शामिल हैं। इनका निबंधन व जियो टैगिंग आवास साॅफ्ट पर अपलोड किया जा रहा है। प्रथम किस्त की राशि जल्द देकर निर्माण शुरू होगा।
संजय कुमार, डीडीसी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35e3EiS
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box