Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

243 में 143 सीटों पर चुनाव की तैयारी में लोजपा, गठबंधन पर फैसला चिराग लेंगे https://ift.tt/2F9h6tz

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने पार्टी को 143 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी करने को कहा है। उन्होंने पार्टी नेताओं से इन सभी सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को भी कहा है। इसके पहले संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे।

उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि पार्टी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में किसी सूरत में चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। उनका तर्क था कि कोरोना और बाढ़ के कारण आम लोगों में नीतीश कुमार के प्रति काफी आक्रोश है। ऐसे में उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर पार्टी को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

हालांकि संसदीय बोर्ड ने एनडीए गठबंधन और जदयू के साथ को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया और इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अधिकृत कर दिया। बोर्ड ने कहा कि गठबंधन को संबंध में किसी तरह का कोई निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष ही लेंगे। पार्टी उसका पूरी तरह अनुपालन करेगी।

आखिर 143 की संख्या क्यों बता रही है लोजपा

लोजपा के 143 सीटों पर चुनाव तैयारी के निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि वह जदयू के खिलाफ उम्मीदवार देने के अपने निर्णय से फिलहाल पीछे नहीं हटी है। यही नहीं उसने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 100 सीट भाजपा के लिए छोड़ी है। भाजपा के अलावा वह जदयू और हम (से) दोनों की दावेदारी वाली सीटों पर अपना दावा बनाये रखा चाहती है। लोजपा का दावा एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे के फार्मूले की ओर संकेत भी करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
LJP preparing to contest 143 seats in 243, will decide on alliance


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bD6aRi

Post a Comment

0 Comments