Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

एएसआई काे पीटते रेलवे ट्रैक से आर ब्लॉक ले गए थे उपद्रवी, तमाशा देखती रही पुलिस; मुठभेड़ के बाद का एक और वीडियाे आया सामने https://ift.tt/3i9Aoh4

आर ब्लॉक रेलवे लाइन पर शनिवार को पुलिस और शराब के धंधेबाजों में मुठभेड़ का एक और वीडियो सामने आया है। शराब तस्कर सुबाेध पासवान को गाेली लगने के बाद उपद्रवियाें ने जक्कनपुर थाने के एएसआई आशुताेष राय काे रेलवे ट्रैक के पास पकड़ लिया और लाठी-डंडे मार कर लहूलुहान कर दिया। वीडियाे में दिख रहा है कि करीब 15-20 लाेग आशुताेष काे रेलवे ट्रैक से खींचते हुए आर ब्लाॅक ले आए।

आर ब्लाॅक पाेस्ट पर सचिवालय थाने की जिप्सी खड़ी थी। दाे-तीन पुलिसकर्मी भी थे। इन पुलिसकर्मियाें के सामने उपद्रवी खून से लथपथ आशुताेष को वर्दी, बैज और बेल्ट पकड़े हुए खींच रहे थे। एएसआई काे गाली देते कह रहे थे-तुमने ही सुबाेध काे गाेली मारी है। सुबाेध काे पीएमसीएच में भर्ती नहीं ले रहा है।

पुलिसवाले की वर्दी फाड़ दी।

इसकाे पत्थर से कूच दाे। आशुताेष कह रहे थे-हमने गाेली नहीं मारी है। लेकिन, वहां माैजूद सचिवालय थाने की पुलिस ने इन लाेगाें काे राेका तक नहीं। आशुताेष काे छ़ुड़ाने की काेशिश नहीं की। उपद्रवी आशुतोष को खींचते हुए वहीं पर खड़ी ई-रिक्शा पर बिठाने ले जा रहे थे। इससे पहले का जाे वीडियाे सामने आया था उसमें पुलिसकर्मी भागते दिखे थे। इधर, एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि इस वीडियाे की जांच करेंगे।

मुठभेड़ मामले में शामिल करीब 10 उपद्रवियाें की पुलिस ने पहचान कर ली है। इनमें मुख्य आराेपी सुबाेध पासवान के भाई व उसके सहयाेगी हैं। तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए पटना सिटी, बाइपास, दानापुर, फुलवारीशरीफ, दीघा समेत 10 ठिकानाें पर पुलिस की छह टीमाें ने दबिश दी, लेेकिन सभी फरार पाए गए। सबाें ने माेबाइल बंद कर लिया है।

पुलिसकर्मी को बेल्ट पकड़कर खींचा।

मुख्य आराेपी सुबाेध पासवान के भाई विनाेद पासवान काे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उसे रविवार काे गिरफ्तार किया था। वहीं यारपुर डाेमखाना में छापेमारी के दाैरान गिरफ्तार धर्मेंद्र समेत दाे काे भी जेल भेज दिया। धर्मेंद्र व एक अन्य काे पुलिस ने वहां नशे ही हालत में पकड़ा था। थानेदार मुकेश वर्मा ने बताया कि इन दोनों का सुबाेध या उसके परिवार से काेई लेना-देना नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खून से लथपथ एएसअाई के पीछे खड़ी पुलिस जिप्सी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/336dp0b

Post a Comment

0 Comments