Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

गांधी मैदान के पास होटल मौर्या और डीएम आवास के बीच बनेगा हैप्पी स्ट्रीट https://ift.tt/2DCAzlW

नगर विकास विभाग ने पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई परियोजनाओं को स्वीकृति देते हुए राशि जारी कर दी है। विभागीय सचिव आनंद किशोर ने इन सभी योजनाओं को स्वीकृति देने के बाद परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मीटिंग में इन योजनाओं को स्वीकृत करते हुए राशि जारी की गई है। पटना स्मार्ट सिटी का मुख्य उद्देश्य बेहतर स्थानीय क्षेत्र विकास और प्रौद्योगिकी का उपयोग कर पटना के लोगों को जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।

मल्टीलेवल पार्किंग से सटे बनेगा कैफेटेरिया

सचिव आनंद किशोर ने कहा कि 10 करोड़ रुपए से मल्टीलेवल पार्किंग से सटे कैफेटेरिया का निर्माण होगा। मौर्य होटल और डीएम आवास के बीच 7 करोड़ से हैप्पी स्ट्रीट बनाया जाएगा।

ये योजनाएं की गईं ड्रॉप

पूर्व से चयनित इन योजनाओं को ड्रॉप किया गया है। इसमें 10.44 करोड़ की जलापूर्ति योजना, 34 करोड़ की रिसाइकिल्ड वाटर सप्लाई, 22.50 करोड़ की रूफ टॉप फॉर्मिंग और 8 करोड़ की ई-रिक्शा योजना शामिल है। सोलर रूफ टॉप प्रोजेक्ट से भी 33 करोड़ रुपए बचाए गए हैं। इन्हीं राशि की बचत करते हुए नई योजनाओं को स्वीकृति दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Happy Street to be built between Hotel Maurya and DM Housing near Gandhi Maidan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k8nEbh

Post a Comment

0 Comments