मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अंतराराज्यीय बस टर्मिनल का उद्घाटन किया। यह पहाड़ी (पटना-गया रोड) पर स्थित है। मुख्यमंत्री ने आरा, औरंगाबाद, नवादा एवं झाझा के बस अड्डों का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बस टर्मिनल के विभिन्न भागों का निरीक्षण कर जानकारी ली। आवश्यक निर्देश दिये। कैंपस में वृक्षारोपण किया।
इस टर्मिनल से रोजाना 3000 बसें चलेंगी और करीब 1.5 लाख यात्रियों की आवाजाही होगी। उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बस टर्मिनल का नाम बदल कर पाटलिपुत्र बस टर्मिनल कर दिया गया है। इतना बड़ा बस टर्मिनल शायद ही कहीं और मिलेगा। मुख्यमंत्री ने 24 दिसंबर 2016 को इसका कार्यारंभ कराया था। यहां आधुनिक सुविधाएं हैं।
इसे बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) ने बनाया। निर्माण 25.02 एकड़ भूमि पर हुआ है। सभी संरचनाओं में टिकट काउंटर, महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय, एस्केलेटर, लिफ्ट, विश्रामालय तथा पूरी संरचना में केंद्रीकृत एयरकंडीशन की व्यवस्था है। व्यावसायिक ब्लॉक में होटल, मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट के साथ छोटी दुकानें भी हैं।
बसों के परिचालन के लिए 2 किलोमीटर की आंतरिक सड़क है। इसकी चौड़ाई 15 मीटर है। आगमन स्थल पर 68 बसें एवं प्रस्थान स्थल पर 72 बसों के ठहराव की व्यवस्था है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री नंदकिशोर यादव, सुरेश कुमार शर्मा, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर सहित वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
पंद्रह दिनों के अंदर आईएसबीटी से शुरू हो जाएगा बसों का परिचालन
आईएसबीटी से बसों का परिचालन अगले पंद्रह दिनों में शुरू हो जाएगा। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने बताया कि जीरो माइल से आईएसबीटी के बीच पथ निर्माण विभाग द्वारा आठ लेन का अप्रोच रोड बनाया जा रहा है। विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने जानकारी दी है कि अगले पंद्रह दिनों में आठ में से पांच लेन बनकर पूरा हो जाएगा। जैसे ही अप्रोच रोड तैयार होगा, आइएसबीटी से बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
कतरनी चावल, जर्दालु आम जैसे उत्पादों की वाजिब कीमत दिलाएगा बिहान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कृषि भवन का उद्घाटन किया। ‘बिहान’ (बिहार हॉटीकल्चर, एग्रीकल्चर, एंड नैचुरल रिसोर्स एमैनेजमेंट) एप का लोकार्पण किया। इस एप में कतरनी चावल, शाही लीची, जर्दालु आम, मगही पान, मखाना जैसे उत्पादों की जगह व रकबा दर्ज रहेगा। खरीद-बिक्री करने वालों को इससे जानकारी मिलेगी।
किसान, मौसम एवं फसल के संबंध में वैज्ञानिक परामर्श प्राप्त करेंगे। उनको बाजार मूल्य की सूचना मिलेगी। इससे कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी, कर्मी एकसाथ जुड़ेंगे। इसका इस्तेमाल फसल क्षति का आकलन, वर्षापात की जानकारी से लेकर विभाग के आदेश-निर्देश को प्रचारित-प्रसारित करने में भी होगा।
मुख्यमंत्री ने एडीडास (एग्रीकल्चर डाटा इन्फॉर्मेशन डैशबोर्ड एैज ए सर्विस) परियोजना की लघु फिल्म देखी। 17 नवंबर 2019 को उनके साथ बिल गेट्स की बैठक में बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउण्डेशन एवं कृषि विभाग के बीच सहयोग के लिए डिसीजन सपोर्ट सिस्टम, डिजिटल फार्मर सर्विसेस एवं मौसम अनुकूल कृषि जैसे क्षेत्र चिह्नित किए गए थे।
बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउण्डेशन के सहयोग से ‘एडीडास’ परियोजना बनी है। इसमें पंचायतवार एवं फसलवार आच्छादन का विश्लेषण रियल टाइम बेसिस पर किया गया है। वर्षापात से विश्लेषण लेकर योजनाओं की प्रगति की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जानी है।
कृषि विभाग के सारे कार्यालय एक जगह
नीतीश कुमार ने मीठापुर (पटना) कृषि भवन की आधारशिला 14 फरवरी 2014 को रखी थी। कुल 26,040.5 वर्गमीटर में निर्माण है। डिजाइन ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर आधारित है। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकले हुए पानी का उपयोग फ्लशिंग व बागवानी में होगा।
यहां राज्यस्तरीय कृषि, भूमि संरक्षण, उद्यान निदेशालय व इससे जुड़े सभी कार्यालय, बिहार राज्य बीज निगम, बिहार राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणन एजेंसी, राज्य स्तरीय मिट्टी, बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी जांच प्रयोगशाला, पटना प्रमण्डल स्तरीय कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण संबंधित कार्यालय है।
इस दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार, विधायक नितिन नवीन, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन पर्षद के सदस्य उदय कांत मिश्रा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।
आज मुख्यमंत्री नगर निकायों की 67.64 करोड़ की 177 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
पटना | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विभिन्न नगर निकायों द्वारा राज्य योजना मद, अन्य मद व स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने बताया कि राज्य योजना मद एवं अन्य मद अंतर्गत 67.64 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 177 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 68.66 करोड़ रुपए की लागत से 119 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32IWOR3

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box