Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जदयू सांसद ने राज्यसभा में कहा- आपदा के समय संसाधनों पर पीड़ितों का पहला हक का फॉर्मूला लागू हो https://ift.tt/2ZNTfa8

जदयू सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार की तर्ज पर देश में आपदा के समय संसाधनों पर पीड़ितों का पहला हक का फॉर्मूला लागू हो। आपदा से निपटने में संसाधनों की उपलब्धता के लिए फंड बने। वे शुक्रवार को राज्यसभा में सांसदों के सैलरी, एलाउंस व पेंशन (संशोधन) विधेयक 2020 पर बोल रहे थे। उन्होंने इसका समर्थन किया।

उन्होंने कहा- नीतीश कुमार सरकार की नीति है कि खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का होता है। ऐसी ही व्यवस्था देश भर के लिए हो। इंतजाम ऐसा रहे कि आपदा आए ही नहीं और आए तो उसके लिए एक कॉरपस फंड हो। कुल बजट का तीन से सात-आठ फीसदी तक इस फंड में रखा जाना चाहिए।

विधानसभा चुनाव में छात्र जदयू की होगी बड़ी भूमिका
जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। छात्र जदयू छात्र एवं छात्राओं को पार्टी से जोड़ने में सफल है। वे शुक्रवार को जदयू में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। छात्र जदयू के प्रभारी डाॅ. रणबीर नंदन के आवास पर छात्र-छात्राओं ने संगठन की सदस्यता ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JDU MP said in Rajya Sabha - First right formula of victims should be applied to resources at the time of disaster.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iKQYnP

Post a Comment

0 Comments