Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर में अघोषित बिजली कटौती, हबीबपुर में 4 घंटे और आधे शहर में 2 घंटे बत्ती गुल https://ift.tt/2ROj3yt

शहर के दक्षिणी क्षेत्र के दर्जनभर इलाकों में शनिवार को चार घंटे तक बिजली गुल होने से लोगों को परेशान होना पड़ा। हबीबपुर फीडर में ब्रेकर खराब होने, फ्यूज उड़ने और हबीबपुर चौक के पास हाईटेंशन लाइन को ठीक करने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फीडर ब्रेकडाउन रहा। इस बीच घरों में मोटर नहीं चले और गर्मी ने बेहाल कर दिया। उन्हें दूसरी जगहों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ी।

हबीबपुर, चमेलीचक, पंखाटोली, शाहजंगी, बदरेआमपुर, खिलाफत नगर, रेसालाबाग, अजीजनगर, इमामपुर सहित कई इलाकों में लोग बिजली के लिए हलकान रहे। चमेलीचक की शबाना ने बताया, सुबह 10 बजे से ही बिजली गुल हाे गई। इसकी पहले से सूचना न होने से पानी का संकट हो गया। इन्वर्टर ने भी जवाब दे दिया। उमस भरी गर्मी में रहना मुश्किल हो गया।
पटल बाबू फीडर में भी ब्रेकडाउन
पटल बाबू फीडर भी सुबह 9 बजे से ब्रेकडाउन रहा। 9:58 बजे बिजली आई और 11 बजे गुल हो गई। फिर सुबह 11:20 बजे आई और फिर दोपहर 3 बजे से घंटेभर गायब हो गई। रात तक यह सिलसिला चलता रहा। बिजली कंपनी के अनुसार, फीडर में बार बार फ्यूज उड़ने से परेशानी हुई। इस बीच विक्रमशिला व मिरजान फीडर कई बार ब्रेकडाउन रहा।

सीएस पीएसएस के 33 केवीए लाइन में उपकरण लगाने के लिए भीखनपुर, घंटाघर, डीएम, बरहपुरा फीडर 2 घंटे के लिए ब्रेकडाउन रहा। टीटीसी पीएसएस की 33 केवीए लाइन बंद होने से नया बाजार, खलीफाबाग फीडर भी 2 घंटे बंद करना पड़ा। इससे पटल बाबू रोड, मुंदीचक, भीखनपुर, घंटाघर, मशाकचक, बरहपुरा, खलीफाबाग, नया बाजार, रामसर चौक, सुजागंज, डिक्सन मोड़ सहित कई इलाकों में शाम 4 बजे बिजली गुल हो गई। शाम 6:20 बजे सप्लाई होने से राहत मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Undeclared power cut in city, 4 hours in Habibpur and 2 hours in half city


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35VqQ5Z

Post a Comment

0 Comments