Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

8 जिलों की 12 योजनाओं के लिए 215 करोड़ की मंजूरी https://ift.tt/3lPBtNo

पटना | पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना जिले में सड़क विकास के लिए 71.93 करोड़ की चार योजनाओं सहित कुल 8 जिलों की 12 योजनाओं के लिए 215.19 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

पटना में बेउर जेल मोड़ से हसनपुर एवं जयप्रकाश नगर मोड़ पथ के लिए 15.38 करोड़, उलार सूर्य मंदिर रोड से एसएच-69 होते हुए बहादुरगंज टाड़ी बाजार तक पथ के लिए 18.76 करोड़, एनएच-82 के घोसवरी थाना से मोहनपुर-त्रिमुहान-बलवा शहरी होते हुए झुनकी एनएच-82 पथ के लिए 29.63 करोड़ और पटना जिला में ही नवही से नौबतपुर भाया सरासत पथ के लिए 8.14 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।
बक्सर, खगड़िया, मधेपुरा व मुजफ्फरपुर में बनेगी सड़क
बक्सर के सरेंजा-कोरान सराय पथ के लिए 23.96 करोड़ और चौसा-धनसोइ पथ के लिए 17.42 करोड़, खगड़िया जिले में परिहारा से रानी सकरपुरा इमली रेलवे स्टेशन होते हुए कोनिया पथ के लिए 20.13 करोड़, मुजफ्फरपुर के रामचन्द्रा चौक से महुआ भाया पदमौल पथ के लिए 24.99 करोड़, मधेपुरा के खुरहान-परैल-रतवारा-कपसिया पथ के लिए 5.14 करोड़, भागलपुर जिले के डोमनिया चौक पिरपैती से बाबूपुर के लिए 15.18 करोड़, रोहतास के करगहर-समहौता पथ के लिए 28.50 करोड़ और जहानाबाद के डहरपुर से सातनपुर के लिए 7.40 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।

राम मंदिर, धारा 370 जैसे मुद्दे को भुनाएगी भाजपा

भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने जैसे मुद्दे उठाएगी। पार्टी इसके लिए व्यापक रणनीति बना चुकी है। पार्टी का मानना है कि उसे इसका अधिकतम लाभ होगा और बिहार के मतदाताओं पर इसका बेहतर प्रभाव पड़ेगा। बिहार में जदयू के साथ सरकार बनाने के बात ऐसे मुद्दे मुखरता से नहीं उठे। लेकिन, अब पार्टी इसे पेश करना चाहती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gPnuU6

Post a Comment

0 Comments