Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बक्सर में जदयू जिलाध्यक्ष से मुलाकात के बाद डीजीपी बोले- चुनाव लड़ने की अफवाह से परेशान हो गया हूं, अभी ऐसा कोई इरादा नहीं https://ift.tt/2FZplso

डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय रविवार को रोहतास-कैमूर होते हुए बक्सर पहुंचे। स्थानीय होने के कारण भाजपा व जदयू के कई नेताओं से मिले। जिसके बाद चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई। मुलाकात के बाद डीजीपी ने बक्सर आगमन को औपचारिक बताया। उसके बाद उन्होंने बक्सर के जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

इसमें मीडिया द्वारा उठाए गए सवाल पर बोले- मैं जहां जा रहा हूं, वहां यही सवाल पूछा जा रहा है कि आप चुनाव कहां से चुनाव लडेगें। क्या आप चुनाव लड़ेगें। तो इस पर डीजीपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज तक जो चल रहा है, वह अफवाह है। अभी कोई ऐसा ईरादा नहीं है। चुनाव लड़ने का मैं खंडन करता हूं। यह कोरी अफवाह है। उसके बाद डीजीपी ने सवाल किया कि क्या कोई संवैधानिक पद पर या अधिकारी के रूप में तैनात व्यक्ति त्यागपत्र देकर कर चुनाव नहीं लड़ सकता है? क्या यह अनैतिक है?

पिछले छह माह से इन अफवाहों से परेशान हो गया हूं। फिलहाल मेरा चुनाव लड़ने का कोई ईरादा नहीं है। जिला जदयू अध्यक्ष विध्यांचल कुशवाहा ने डीजीपी से बंद कमरे में हुई बातचीत के बारे में कहा कि डीजीपी से मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात थी। चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई। हमलोग एक साथ के विद्यार्थी है, इसलिए आज मुलाकात हुई है। गुप्तेश्वर पांडेय अच्छे आदमी हैं, अगर पार्टी में आएंगे तो स्वागत है। तीन-चार दिनों में स्पष्ट हो जाएगा कि बक्सर से कौन चुनाव लड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बक्सर में जदयू जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा से मुलाकात करते डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kCqVzQ

Post a Comment

0 Comments