Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री नीरज कुमार ने कहा- लालू परिवार के ‘नए सदस्य’ तरुण यादव को लेकर दिए बयान पर कायम हूं https://ift.tt/2MUyFhO

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मैं लालू परिवार के ‘नए सदस्य’ तरुण यादव को लेकर दिए बयान पर कायम हूं। तेजस्वी चाहें तो मुझ पर मानहानि का मुकदमा कर सकते हैं। नीरज ने गुरुवार को कहा था कि ये तरुण कौन हैं? जमीन खरीद के एक कागजात में तरुण के पिता का नाम लालू प्रसाद लिखा है। जबकि सभी जानते हैं कि लालू के दो ही पुत्र हैं-तेजप्रताप व तेजस्वी।

नीरज के अनुसार तेजस्वी खुद के तरुण होने का दावा करते हैं तो 2015 के विधानसभा चुनाव के हलफनामे में इस जमीन (खाता नंबर 74ए प्लॉट नंबर 891 रकबा 6 कट्ठा) का जिक्र क्यों नहीं किया? सिर्फ खाता नंबर 74 ए प्लॉट नंबर 955 का ही क्यों जिक्र किया? आखिर, तरुण के नाम निबंधित जमीन बिना संपत्ति हस्तांतरण के तेजस्वी की कैसे हो गई? उन्होंने तेजस्वी से पूछा-चुनाव आयोग से जानबूझकर अपनी संपत्ति छुपाई या आपके घर वालों ने आपको इसकी जानकारी नहीं होने दी? दोनों ही स्थितियों में से काेई भी हो तेजस्वी को सामने आकर खुलासा करना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीरज कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30OBY2f

Post a Comment

0 Comments