Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

फिर तीन बच्चों में एईएस की पुष्टि, इस सीजन में अब तक 48 बीमार https://ift.tt/3fiK4nx

इस सीजन अब तक एईएस पीड़ित बच्चों की संख्या 48 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड में इलाजरत तीन और बच्चों में एईएस की पुष्टि की गई। सभी को चमकी-बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीन में से बच्चे दाे बच्चे अहियापुर थाना क्षेत्र के हैं। जिसमें पटियासा के रंजीत कुमार का 9 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार व जमालाबाद के चंदन पासवान की पांच वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी है। तीसरा पीड़ित पूर्वी चम्पारण के राजेपुर के मिंटू कुमार की दो वर्षीय पुत्री अंजला कुमारी है। प्रभारी अधीक्षक डाॅ. सुनील कुमार शाही ने बताया कि अबतक 48 बच्चों में एईएस की पुष्टि हो चुकी है। फिलहाल एईएस पीड़ित आठ बच्चे पीआईसीयू वार्ड में भर्ती हैं।

उधर, चमकी-बुखार से पीड़ित 13 और बच्चे एसकेएमसीएच में भर्ती

शुक्रवार को तेज बुखार व चमकी से पीड़ित होने पर और 13 बच्चों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इसमें सीतामढ़ी के 9 माह का प्रिंस कुमार, मोतिहारी का चार वर्षीय लाल कुमार, मीनापुर का दो वर्षीय वासदेव कुमार व डेढ़ वर्षीय काजल कुमारी, मधुबनी की डेढ़ वर्षीय शालू कुमारी, छेगन नेउरा का दो वर्षीय आयुष कुमार, औराई का सुधांश कुमार, बरूराज की नौ वर्षीय सलोनी कुमारी, अहियापुर की छह वर्षीय खातमा नूरी, सिपाहपुर का नौ वर्षीय मो. अली, शिवहर की डेढ़ वर्षीय जनती खातून, हरलाही का 12 वर्षीय दीपक कुमार व हथौड़ी की चार वर्षीय वर्षा कुमारी शामिल है। सभी बच्चों के ब्लड सैंपल लेकर पैथोलॉजी विभाग भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद बीमारी की पुष्टि की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UC9Wmk

Post a Comment

0 Comments