Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना जंक्शन की अब निंजा ड्रोन से निगरानी, यात्रियों की सुरक्षा के लिए होगा प्रयोग https://ift.tt/2QY4ZCj

अब रेलवे स्टेशनों की निंजा ड्रोन से निगरानी की तैयारी है। पूर्व मध्य रेल में सबसे पहले पटना जंक्शन और राजेंद्रनगर टर्मिनल पर निंजा ड्रोन की तैनाती होगी। इसके बाद जोन के सभी प्रमुख स्टेशनों, यार्ड, रेल परिसर, पटरियों व जहां-जहां रेल परियोजनाएं चलेंगी, वहां निगरानी के लिए ड्रोन की तैनाती होगी। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मुंबई में ड्रोन का प्रयोग शुरू हुआ है। वहां की सफलता के बाद पूर्व मध्य रेल में भी आवश्यकतानुसार इस्तेमाल होगा।

समय पर ट्रेनों की रीयल टाइम ट्रैकिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और गड़बड़ी के समय जरूरी कदम उठाने जैसी सुविधा से लैस ड्रोन रेलवे परिसंपत्तियों की निगरानी बढ़ाएंगे और यात्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगे। रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे सुरक्षा के लिए ड्रोनों के व्यापक इस्तेमाल की योजना बनाई है। यह ड्रोन रेलवे की परिसंपत्तियों की निगरानी, यार्डों, कार्यशालााओं एवं कार शेड की सुरक्षा में काफी मददगार साबित होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i3ib4L

Post a Comment

0 Comments