Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर विरोध में काली पट्टी बांधकर चुनाव प्रशिक्षण में लिया भाग https://ift.tt/2QZ0mrz

नियोजित शिक्षकों ने शिक्षक दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया तथा अपने बांह पर काली पट्टी बांध राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए त्रुटिपूर्ण सेवाशर्ते सहित अन्य विसंगतियों पर अपना विरोध जताया। इस दौरान नियोजित शिक्षकों ने शिक्षक विरोधी बिहार सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगामी विस चुनाव में उखाड़ फेंकने का संकल्प भी लिया।

राज हाईस्कूल परिसर में चल रहे चुनाव प्रशिक्षण के दौरान सैकड़ों शिक्षक काली पट्टी बांध ही प्रशिक्षण में भाग भी लिए। शिक्षक संघ के प्रवक्ता उपेंद्र पाठक ने कहा कि शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा, बीमा, ग्रेच्युटी सहित राज्यकर्मियों को सभी देय सुविधाएं मिलनी चाहिए। जबकि संयोजक संजय सिंह ने कहा कि न तो पुरुषों को ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा मिली न ही नियोजन इकाई भंग किया गया।

राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों के माथे पर नियोजित का कलंक रहने दिया गया है जो शिक्षकों का अपमान है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के दिन बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक खुद को अपमानित महसूस कर रहे है। सरकार ने शिक्षकों द्वारा किये गए हड़ताल का मजाक उड़ाकर उन्हें अपमानित किया है।

प्रखण्ड अध्यक्ष कमलेश पाठक ने कहा कि पुरानी पेंशन, अनुकम्पा पर पूर्व की भांति नियुक्ति जैसी प्रमुख सभी मांगो को पूरा करने तक संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर जितेंद्र ठाकुर, अनुमंडल अध्यक्ष नवनीत श्रीवास्तव, दीपक कुमार, राजेश शुक्ल, ददन चंद, अशोक गुप्ता, जगजीवन राम, जितेंद्र पांडेय, सुनील कुमार, सुरेंद्र पासवान, मणिशंकर उपाध्याय, विजय प्रसाद, कमलेश प्रसाद, रामानुज उपाध्याय, पूर्णानंद मिश्र आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Teachers took part in election training by wearing black band in protest on Teachers' Day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3231Mry

Post a Comment

0 Comments