डीएम प्रणव कुमार के नाम से साइबर ठगों ने फर्जी ईमेल आईडी बनाकर गोपालपुर के बीडीओ से पैसों की मांग की है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद डीएम ने जिला नजारत सह गोपनीय शाखा प्रभारी त्रिलोकी नाथ सिंह को मामले में केस दर्ज कराने का निर्देश दिया है। त्रिलोकी के विभागीय आवेदन के आधार पर शुक्रवार को मामले में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ जोगसर थाने में आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया है।
गोपालपुर बीडीओ को डीएम के फर्जी ई-मेल से भेजे गए मैसेज का स्क्रीन शॉट भी आवेदन के साथ संलग्न किया गया है। लॉ एंड ऑर्डर इंस्पेक्टर को केस का जांच अधिकारी बनाया गया है। त्रिलोकी नाथ झा के मुताबिक, डीएम के नाम और पदनाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। इस प्रकार के ईमेल से अन्य लोगों को मैसेज भेजे जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई आवश्यक है। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और टेक्निकल सेल की मदद से उक्त ईमेल आईडी के आईपी एड्रेस का पता लगाया जा रहा है।
जांच में पुलिस फेल, पूर्व में भी कइयों से मांगे जा चुके हैं पैसे
साइबर ठग पहले भी शहर के कई बड़े लोगों के नाम से ईमेल आईडी बनाकर संबंधित व्यक्ति के संपर्क के लोगों से पैसों की मांग कर चुके हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीनियर डॉक्टर हेम शंकर शर्मा, टीएमबीयू के प्रभारी वीसी, बीसीई के प्राचार्य डॉ. अचिंत्य आदि के नाम से ईमेल आईडी बनाकर उनके संपर्क के लोगों को पैसों की मांग से संबंधित मैसेज भेजा गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iLzJm6

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box