Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

फुलवारीशरीफ में भुसौला-दानापुर नहर के पास अस्पताल के कर्मचारी की पीठ में मारीं दाे गाेलियां, मौत https://ift.tt/2ZOQ4zh

फुलवारीशरीफ के साेरमपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चतुर्थवर्गीय कर्मी मनाेज कुमार की अपराधियाें ने शुक्रवार काे दिनदहाड़े गाेली मारकर हत्या कर दी। 49 वर्षीय मनाेज ड्यूटी के बाद बाइक से बाेचाचक स्थित घर लाैट रहे थे। 12:30 बजे फुलवारीशरीफ के भुसाैला-दानापुर नहर के पास एक बाइक पर सवार दाे अपराधियाें ने ओवरटेक किया और पीछे से पीठ में दाे गाेलियां मार दीं।

लाेग उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, पर रास्ते में माैत हाे गई। मनाेज की बहन सुषमा ने कहा कि कुछ दिन पहले मेरी बेटी यानी उनकी भांजी का एक मैसेज बाेचाचक के रहने वाले दीपक चाैधरी ने वायरल कर दिया था। मनाेज ने इसका विराेध किया था। मामला थाने तक पहुंचा था। सुषमा काे शक है कि हत्या में दीपक का हाथ हाे सकता है।

वैसे पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि मनाेज और उसके भाई शैलेंद्र उर्फ पप्पू के बीच पैतृक संपत्ति का विवाद चल रहा था। मनाेज मूल रूप से सरारी गांव के रहने वाले थे। 15 साल से परिवार के साथ बाेचाचक में नया मकान बनवा कर रह रहे थे। सूचना मिलने के बाद फुलवारीशरीफ के थानेदार रफीकुर रहमान माैके पर पहुंच गए। उन्हाेंने बताया कि अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।

गाेली लगने के बाद बाइक से 50 मीटर तक भागे, फिर गिरे

स्थानीय लाेगाें ने बताया कि गाेली की आवाज सुनकर गए ताे देखा कि वह दर्द से छटपटा रहे थे। उनकी बाइक पलटी हुई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया जाने लगा पर रास्ते में माैत हाे गई। उनकी डिक्की से प्याज मिला था। इससे कयास लगाया जा रहा है कि वे किसी किसान के यहां से प्याज लेकर घर लाैट रहे थे। स्थानीय लाेगाें ने बताया कि गाेली लगने के बाद करीब 50 मीटर तक बाइक चलाकर भागते रहे, पर बाद में वे गिर गए और उनकी बाइक पलट गई।
32 साल पहले मां की हुई थी हत्या

सुषमा ने बताया कि दाे भाई व एक बहन हैं। बड़ा भाई शैलेंद्र उर्फ पप्पू कुमार और छाेटा भाई मनाेज कुमार। 1988 में मां पार्वती देवी की हत्या कर दी गई थी। वह नेउरा में एएनएम थीं। उन्हें शिवाला के पास अपराधियाें ने गाेली मारकर हत्या कर दी थी। मां की माैत के बाद मनाेज काे अनुकंपा पर नाैकरी मिली थी।

प्याज का इंतजार कर रही थी पत्नी

मृतक की पत्नी सुलेखा देवी ने बताया कि घर में चिकेन बनना था। इसके लिए वह प्याज का इंतजार कर ही रही थी कि किसी ने पति की हत्या की खबर दे दी। हत्या की खबर सुनते ही सुलेखा दहाड़ मारकर राेने लगी। मनाेज का बड़ा बेटा एग्जाम देने गया था। वह घर पहुंचा भी नहीं था कि उसे पिता की हत्या की खबर मिल गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Near the Bhusola-Danapur canal in Phulwari Sharif, the hospital worker killed in the back of the hospital, died


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35PZcHq

Post a Comment

0 Comments