Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

ओपी प्रभारी व प्रशिक्षु दारोगा के खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए महिला दारोगा को मिली धमकी https://ift.tt/31TTLFe

फकुली ओपी की प्रताड़ित महिला प्रशिक्षु दारोगा ने फकुली ओपी प्रभारी उदय कुमार सिंह और प्रशिक्षु दारोगा ऋतुराज पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कुढ़नी थाने में आवेदन सौंपा है। इसमें उन्हाेंने फकुली ओपी में ड्यूटी के दौरान प्रताड़ित करने, मारपीट करने और लज्जा भंग करने का आरोप लगाया है। कहा कि ड्यूटी के कारण दोनों की प्रताड़ना काे सहती रही।

गुरुवार को कुढ़नी थानेदार ने महिला प्रशिक्षु दारोगा को बताया कि उनके आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हालांकि, उन्होंने एफआईआर का नंबर नहीं बताया। महिला दारोगा ने बताया कि घटना के दिन भी कुढ़नी थाने में एफआईआर के लिए आवेदन देने गई थी, तब कुढ़नी थानेदार ने आवेदन लौटा दिया था। जब आईजी के निर्देश के बारे में बताया तब बुधवार को आवेदन रिसीव किया गया।

दूसरी तरफ उन्हाेंने कहा कि जब वह आईजी को बयान देने जा रही थी तो उनकी गाड़ी को बिना नंबर की बाइक पर सवार मास्क पहने दो लाेगाें ने घेर लिया। गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि अपना परिवाद वापस लो, नहीं तो हत्या कर दी जाएगी। महिला दारोगा ने कहा कि इंसाफ के लिए जरूरत पड़ी तो कोर्ट तक जाऊंगी।

प्रशिक्षु महिला दारोगा ने आईजी कार्यालय में सौंपे साक्ष्य

प्रताड़ित प्रशिक्षु महिला दारोगा ने साक्ष्य के रूप में 3 ऑडियो क्लिप, इलाज की पर्ची, मेडिकल सर्टिफिकेट व कुढ़नी थाने में एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन की फोटो स्टेट काॅपी आईजी कार्यालय में सौंपी है। साथ ही आवेदन देकर कहा है कि वह बीमारी व तनाव के कारण छुट्टी पर रहना चाहती हैं। एक ऑडियो क्लिप में फकुली ओपी के एक दारोगा की बात है जिसमें उसने कहा है कि महिला दारोगा के साथ थाने में ज्यादती व मारपीट की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EZmEqT

Post a Comment

0 Comments