Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

भागलपुर के करोड़ी बाजार में बदमाशों ने रिटायर राजस्व कर्मचारी की जमीन पर की बमबाजी, गेट क्षतिग्रस्त,  दो बम बरामद https://ift.tt/33FfAYN

करोड़ी बाजार स्टेडियम के पास गुरुवार देर रात अपराधियों ने नाथनगर अंचल के रिटायर राजस्व कर्मचारी पन्नालाल चौधरी की जमीन पर ताबड़तोड़ बमबाजी की, जिसमें चदरे का गेट क्षतिग्रस्त हो गया। अपराधी दो बम छोड़कर फरार हो गए, जिसे पुलिस ने 12 घंटे बाद बरामद किया। इसमें काेई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन विस्फोट से क्षेत्र में दहशत फैल गई। जमीन मालिक पन्नालाल चौधरी ललमटिया के जैन मंदिर रोड के रहने वाले हैं। यह जमीन उनके ससुर स्व. टुलेश्वर चौधरी के नाम है।
साढ़े दस घंटे बाद मौके पर पहुंची हबीबपुर पुलिस: घटना की जानकारी मिलने के बाद भी हबीबपुर थानेदार कृपा सागर करीब साढ़े दस घंटे बाद मौके पर पहुंचे। बम विस्फोट गुरुवार रात करीब 10.30 बजे हुअा, लेकिन हबीबपुर थानेदार शुक्रवार सुबह 9.30 बजे मौके पर पहुंचे। थानेदार बम विस्फोट की जांच करने की बजाय जमीन विवाद की जांच में लग गए।

उन्होंने पन्नालाल चौधरी से कहा, यह जमीन कैसे आपकी है, इसे साबित करें। जमीन का कागज दीजिए। जबकि मौके पर दो बम पड़े थे और आसपास घनी आबादी है। लेकिन थानेदार ने बम उठाने या बम निरोधक दस्ता को सूचना देना मुनासिब नहीं समझा। मामले में शुक्रवार शाम तक केस दर्ज नहीं हो सका।
जमीन पर काम कराने के दौरान जनवरी से शुरू हुआ था विवाद
जमीन मालिक पन्ना लाल चौधरी ने बताया, प्लॉट पर काम कराने के बीच जनवरी में हुसैनपुर के एक व्यक्ति ने स्थानीय जमीन के धंधेबाज को काम रोकने भेजा था। वह जमीन पर दावा कर रहा था पर कोई कागज नहीं दिखाया था। बमबाजी में उसी व्यक्ति व धंधेबाज का हाथ है। आसपास के लोगों ने बताया, रात में कई बार बम विस्फोट हुए। कोई भय से बाहर नहीं निकला।

हबीबपुर थाने की गश्ती दो बार क्षेत्र से गुजरी पर उन्हें घटना की भनक नहीं लगी। जमीन मालिक ने बताया, जमीन में उक्त व्यक्ति के हस्तक्षेप के बाद अपर समहर्ता की कोर्ट में केस चला। डिग्री उनके पक्ष में हुई। उक्त व्यक्ति ने गलत तरीके से अंचल से रसीद कटाई और जमाबंदी कराया था, जो खारिज हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करोड़ी बाजार में बमबाजी से टूटा गेट, बरामद जिंदा बम (लाल घेरे में)।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FHptgC

Post a Comment

0 Comments