Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुजफ्फरपुर में सड़क पर बालू-गिट्टी की दुकान लगाने वालों पर अब तत्काल जुर्माना लगेगा https://ift.tt/33IVblt

शहर में अतिक्रमण के मुद्दे पर शनिवार को नगर निगम के दस अंचलो के इंस्पेक्टर के साथ मेयर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट रोड, पुरानी बाजार नाका रोड, मिठनपुरा रोड समेत शहर में कई जगहों पर सड़क पर ही बालू गिट्टी का ढेर लगा कर बेचा जा रहा है। इस वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या है। ऐसे दुकानदार को 5 से 10 हजार रुपए आन स्पाट जुर्माना लगाया जाएगा।

कुछ अंचल निरीक्षकों ने कहा कि दुकानदार दबंगता के कारण जुर्माना नहीं देते हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि ऐसे दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट करें, निगम प्रशासन वसूली की कार्रवाई करेगा। बैठक में नाला जाम की समस्या पर चर्चा में कहा गया कि अधिकांश नालों पर अतिक्रमण के कारण ठीक ढंग से सफाई नहीं हो पाती है नियर ने निर्देश दिया कि नाला पर अतिक्रमण करने वालों की सूची अंचल निरीक्षक नगर आयुक्त को सौंपेंगे। जिसके बाद निगम प्रशासन सूचीबद्ध अतिक्रमणकारियों से निपटेगा।

मेयर ने कहा कि शहर में भ्रमण के दौरान अक्सर देखा जा रहा है कि दूसरी पाली में सफाई नहीं होती है सड़क पर झाड़ू नहीं दिया जाता है नगर आयुक्त ने आदेश दिया कि अब अगर दूसरी पाली में सड़क पर झाड़ू नहीं पड़ा तो संबंधित अंचल निरीक्षक का डिमोशन होगा। ऐसी स्थिति में वह इंस्पेक्टर से जमादार बना दिए जाएंगे। सड़क व नाला से अतिक्रमण हटाने के लिए जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन व पुलिस से भी सहयोग लिया जाएगा।

अंचल निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि उनके इलाके में अगर अभी जल जमाव है तो इसकी रिपोर्ट करें, अविलंब जल जमाव वाले इलाके में चूना व गमैक्सिन का छिड़काव किया जाएगा। बैठक में निर्णय हुआ कि सोमवार से सभी सफाई वाहनों में डेंगू से बचाव के जागरूकता के लिए कैसेट बजाया जाएगा। सफाई वाहन कूड़ा उठाव के बाद तिरपाल से ढंक कर सड़क से गुजरेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अतिक्रमण व सफाई के मुद्दे पर बैठक करते मेयर, नगर आयुक्त व अन्य।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H77r7J

Post a Comment

0 Comments