Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कारोबारी नंदकुमार के यहां बरामद नकदी-जेवर जब्त, बैंक में जमा कराए https://ift.tt/2FQcPeU

शहर के बड़े कारोबारी और वार्ड पार्षद नंद कुमार साह के आवास, प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थानों समेत कई ठिकानों पर आयकर अन्वेषण ब्यूरो (बिहार-झारखंड) की रेड शुक्रवार की रात दाे बजे खत्म हुई। 44 घंटे से अधिक की छापेमारी में बरामद कैश, सोना, चांदी, जेवर आयकर की टीम ने जब्त कर लिए हैं। विभाग के अनुसार जब्त कैश व जेवर एसबीआई की गाेला शाखा में जमा कराया गया है।

टीम को काफी संख्या में जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज एवं व्यवसाय से संबंधित कच्चे बिल मिले। इसके असेसमेंट के लिए सभी दस्तावेज जब्त कर आयकर मुख्यालय भेज दिया गया है। आयकर अन्वेषण ब्यूरो पटना के जॉइंट डायरेक्टर पार्थाे बी बसाक एवं असिस्टेंट डायरेक्टर आयकर इन्वेस्टिगेशन मुजफ्फरपुर कलाेल मिस्त्री की टीम ने गुरुवार को एक साथ श्री साह के विभिन्न ठिकानों पर धावा बोला था।

साझेदार व अकाउंटेंट के आवास पर परिसंपत्ति से जुड़े कागजात मिले

उनके एक करीबी साझेदार अनिल चौधरी व अकाउंटेंट के आवास पर भी छापेमारी में जमीन एवं अन्य परिसंपत्ति से जुड़े कागजात बरामद हुए थे। बताया जाता है कि आयकर को काफी मात्रा में अवैध संपत्ति होने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। पहले विभिन्न ठिकानों की रेकी की गई फिर अखाड़ाघाट रोड, पंकज मार्केट, बालूघाट सहित अन्य ठिकानों पर धावा बोल दिया। छानबीन में 40 लाख रुपए नकदी, साढ़े 3 किलो सोना, तकरीबन 4 किलो चांदी के जेवर मिले।

करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति का भी खुलासा हुआ। दुकान में स्टॉक और खाता बही में काफी अंतर मिला। आमदनी से जुड़े सभी स्रोतों को खंगालने के बाद बरामद कागजातों के आधार पर फाइनल असेसमेंट होगा। इसमें लंबी प्रक्रिया चलेगी। जांच में पटना से आयकर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिन्हा, मुजफ्फरपुर के आयकर इंस्पेक्टर संदीप कुमार रौशन, उमेश कुमार, मिलनजी सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नंदूबाबू के प्रतिष्ठान में आयकर सर्वे के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात जवान।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ccN2K7

Post a Comment

0 Comments