Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण बाेले-पीसीसी पथ निर्माण में हाे रही अनियमितता https://ift.tt/3gPSqnb

राजस्व सह भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने पंजवारा में कार्यकर्ताओं एवं आम लाेगाें से मुलाकात के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में गठबंधन सरकार द्वारा लॉकडाउन अवधि में मुफ्त अनाज, गैस सिलेंडर, किसान सम्मान योजना, अग्रिम पेंशन, छात्रवृत्ति, पोषाहार के अलावा कई ऐसी योजनाएं संचालित की गई। लौढ़िया खुर्द पंचायत के रामदेवकित्ता से ग्रामीण बैजनाथ बारीक, संजय बारीक, दिलीप ठाकुर, सुरेश ठाकुर, प्रमोद साह इत्यादि अपने गांव में सड़क बना रहे संवेदक की शिकायत लेकर पहुंचे थे।

ग्रामीणों का आरोप था कि संवेदक द्वारा पीसीसी पथ की ढलाई में छर्री की जगह ओवरसाइज मेटल चिप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। विरोध पर संवेदक ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। मंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग 2 के एसडीओ संपत्ति यादव को फोन कर संवेदक द्वारा उपयोग किए जा रहे मेटेरियल की जांच का निर्देश दिया। पंजवारा पंचायत के नगरी जानूकित्ता गांव से सुमन कुमार बगवै, सुमित कुमार, गौतम मंडल, मुन्ना कुमार आदि कई अन्य लोग गांव की कच्ची सड़क को पीसीसी सड़क में तब्दील करने की मांग पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया।

कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में लगने को कहा : सभी कार्यकर्ता सरकार के किए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएं और सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएं। जनता अब जागरूक हो चुकी है। जनता अब उन्हें ही चुनती है जो काम करते हैं। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष निखिल बहादुर सिंह, मुखिया भोला पासवान, दिवाकर सिंह, ललितकिशोर सिंह, पूर्व सरपंच सुनील सिंह,अमरकांत जायसवाल, महेश मंडल, जागेश्वर मंडल, अनिल मंडल, तुलसी यादव, गौतम मंडल, आनंद शंकर झा सहित अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Irregularities in rural Belle-PCC road construction


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Qa5XA

Post a Comment

0 Comments