Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना पर जवाबी हलफनामा नहीं देने पर हाईकोर्ट नाराज https://ift.tt/3h6oyTy

पटना हाईकोर्ट ने राज्य में कोरोना से निपटने के लिए अबतक की गई कार्रवाई का पूरा ब्योरा पेश करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है। कोर्ट ने कोरोना महामारी से जुड़े अनेक बिंदुओं पर जवाब तलब किया था, लेकिन राज्य सरकार की ओर से अभी तक जवाब नहीं दिया गया। कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए दो हफ्ते के भीतर हलफनामा दायर कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश सरकार को दिया।

चीफ जस्टिस संजय करोल तथा जस्टिस एस. कुमार की खण्डपीठ ने दिनेश कुमार सिंह, शिवानी कौशिक तथा अन्य की ओर से दायर पीआईएल पर सुनवाई के बाद मंगलवार को यह आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि बार-बार समय दिए जाने के बाद भी जवाबी हलफनामा दायर नहीं किया जाना खेदजनक है। मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते के बाद होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35gk0aY

Post a Comment

0 Comments