Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

आज युवा को नौकरी की जरूरत है और मोदी रेलवे का निजीकरण कर नौकरी छीन रहे हैं, स्थिति नहीं बदली तो करेंगे आंदोलन : युवा कांग्रेस https://ift.tt/3jJ4rwn

प्रखंड की पोखरैरा पंचायत में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बाजपट्टी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष कमालुद्दीन रजा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. एमएन कमाल मौजूद थे। इस दौरान श्री रजा ने केंद्र और बिहार में डबल इंजन की सरकार पर विफल बताया। श्री रजा ने कहा बिहार में 5 लाख से अधिक सरकारी पद खाली पड़े हैं। उस पद को भरने की बात केवल चुनाव को लेकर हो रही है। बिहार सरकार पिछले चार साल नींद में थी। अब बिहार की जनता जग चुकी है।

किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है। आज युवा को नौकरी की जरूरत है। मोदी जी रेलवे का निजीकरण कर उल्टा नौकरी छीन रहे हैं। किसान फसल क्षति की, महिला सुरक्षा की, युवक रोजगार की मांग कर रहे हैं। इन सब पर ध्यान देने के बजाये सरकार मन की बात कर रही है। देश की अर्थ्यवस्था चौपट हो गई है। करोना विकराल रूप ले रही है। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जंगल, रेलवे, बस स्टैंड एवं अन्य सरकारी संस्था का निजीकरण करने में लगी हुई है।

सरकार निजीकरण करना बंद करे, युवा को रोजगार दें, नहीं तो युवा कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के सभी इकाई देशभर में सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी। मौके पर अरशद रजा, आरिफ, अनवर अहमद, शमशाद कमली, महफूज़ शाह, जोगिंद्र राम, शशि प्रकाश, रजा गौशी, बिस्मिल्लाह, लाडले, जूही, अकमल, दानिश, कारी मेराज, मोहन राय आिद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today the youth need a job and Modi is taking away the job by privatizing the railway, if the situation does not change, he will agitate: Youth Congress


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31UEh3G

Post a Comment

0 Comments