पटना में स्थापित अत्याधुनिक डाटा सेंटर बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों की नदियों के जलस्तर संबंधी पूर्वानुमान जारी कर सकता है। बिहार ने इसके लिए अन्य राज्यों को सहायता की पेशकश की है। यह डाटा सेंटर नदियों को लेकर हर तरह की जानकारी उपलब्ध कराने में सक्षम है। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मंगलवार को जल संसाधन विभाग के अनीसाबाद परिसर में इस डाटा सेंटर का उद्घाटन और जल ज्ञान केंद्र का शिलान्यास किया। इस डाटा सेंटर का 26 अगस्त को वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था।
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रबंधन के लिए इस अत्याधुनिक डाटा सेंटर का निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना रहा है। डाटा सेंटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व इंटरनेट ऑफ थिंग्स का उपयोग करते हुए विभिन्न स्थलों से प्राप्त होने वाले आंकड़ों का स्वचालित रूप से संग्रहण हो सकेगा। साथ ही सटीक पूर्वानुमानों के जरिये बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी। इसका उपयोग कोसी और बागमती इम्बैकमेंट एसेट मैनेजमेंट सिस्टम में किया जाएगा। कार्यक्रम में विभाग के सचिव संजीव हंस एवं अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
जल ज्ञान केंद्र: जल संसाधन विभाग द्वारा जल ज्ञान केंद्र के तीन मंजिले भवन का लगभग 2683 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्माण राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के तहत किया जाना है। बिहार में उन्नत जल प्रबंधन से संबंधित ज्ञान व सूचनाओं का दायरा बढ़ाने के लिए काम कर रही संस्थाओं को इस केंद्र के निर्माण से काफी मदद मिलेगी।
वीरपुर में स्थापित हो रहा फिजिकल मॉडलिंग सेंटर
यह भी उल्लेखनीय है कि बीरपुर में स्थापित किए जा रहे विभाग के अत्याधुनिक भौतिकी प्रतिमान केन्द्र इस पूरी कड़ी का एक दूसरा महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। तकनीक के आधुनिक प्रावधानों के इन सभी विस्तारीकरण प्रयासों से राज्य में जल विज्ञान व बाढ़ प्रबंधन के क्षेत्रों में अभूतपूर्व क्षमता विकसित होगी।
डाटा सेंटर: विभाग के ही अनीसाबाद परिसर में इस अत्याधुनिक डाटा सेंटर शुरू होने से नदियों के मॉडलिंग कार्य, बाढ़ पूर्वानुमान और चेतावनी प्रणाली को हाईटेक बनाने की प्रक्रिया और मजबूत होगी। इस सेंटर का उपयोग बाढ़ प्रबंधन सुधार सहायता केंद्र (एफएमआईएससी) के अधीन स्थापित गणितीय प्रतिमान केंद्र के कार्य यथा नदियों का मॉडलिंग व बाढ़ पूर्वानुमान और चेतावनी प्रणाली कार्य में किया जाना है। इस उन्नत डेटा सेंटर से अन्य राज्यों की नदियों के जलस्तर का भी पूर्वानुमान जारी किया जा सकता है। विभाग द्वारा मैथमेटिकल मॉडलिंग सेंटर का संचालन किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35k7Yxq

0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box