Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोंच में क्रिकेट खेलने के दौरान नहर में गई गेंद को निकालने गए दो मासूम डूबे, मौत https://ift.tt/3kAB9jW

कोंच प्रखंड के कावर पंचायत के कचनपुर गांव में रविवार को खेलने के दौरान क्रिकेट की गेंद के चक्कर में दो मासूमों की नहर में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को कचनपुर गांव के बच्चे नहर किनारे बने मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच अचानक बॉल नहर में चला गया।

बॉल को निकालने के लिए संजय यादव उर्फ दीना यादव का पुत्र 11 वर्षीय सुधांशु कुमार गया। नहर के किनारे पहुंचकर उसने गेंद को लेना चाहा तो इसी बीच उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलने से वह नहर के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख मनीष यादव का 9 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार वहां पहुंचा और इस दौरान वह भी नहर में जाकर डूबने लगा।

नहर से दोनों को निकाला पर तब तक हो चुकी थी मौत
इसके बाद किसी तरह दोनों को नहर से बाहर निकाला गया, किन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों मासूमों की मौत हो जाने की खबर परिजनों को जैसे ही मिली, कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था। राजद नेता रमेश यादव ने बताया कि खेलने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हुई है, जिसके बाद उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं आंती थानाध्यक्ष को दूरभाष पर इसकी जानकारी दी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two innocents drowned while taking a ball in the canal while playing cricket, death


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZXGIkO

Post a Comment

0 Comments