Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

एसएसबी के जवानों ने इंटर स्कूल में किया पौधारोपण https://ift.tt/3lIRcxN

कोरोना जैसे महामारी में एसएसबी जवान अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हट रहे हैं। जंगलों में नक्सलियों से लोहा लेना हो या फिर पर्यावरण को बचाना सभी में एसएसबी के जवान अपनी भूमिका निभा रहे है। सोमवार को इंटर विद्यालय अकबरपुर में फतेहपुर में स्थित 29वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने वृक्षारोपण किया।

एसएसबी के सहायक समादेष्टा जयंता वोरा ने बताया कि कंपनी के द्वारा विद्यालय में विभिन्न प्रजातियों के 200 वृक्ष लगाये गये हैं। जिसमें शीशम, सागवान, नीम, आंवला, गंभार, एकलिप्टस, आम जैसे वृक्ष शामिल है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एसएसबी का कार्य सिर्फ नक्सविरोधी अभियान चला नही बल्कि समय -समय पर पर्यावरण, जनकल्याणकारी, वनजीव संरक्षण जैसे कार्य भी करते हैं।

जिससे मानव और जीव का कल्याण हो सके। मौके पर प्रधानाध्यापक रामखेलावन पासवान, लिपिक अनिल कुमार इस्पेक्टर, अनिल कुमार वर्मा, रात्रि प्रहरी महेंद्र चौहान, अनिल साव, शिक्षक सत्यप्रकाश, गुड्ड जी, मो.नवाब समेत एसएसबी के जवान मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SSB jawans planted saplings in inter school


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31LSEHm

Post a Comment

0 Comments