Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पटना की बेटी पांचवीं कक्षा की गौरी सिंह काे इसराे साइबर स्पेस प्रतियाेगिता में दूसरा स्थान https://ift.tt/3mZRalD

पटना डीपीएस की क्लास 5 की छात्रा गाैरी सिंह ने ऑल इंडिया लेवल पर आयाेजित इसराे साइबर स्पेस प्रतियाेगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है। गाैरी के पिता डाॅ. प्रशांत कुमार सिंह और मां डाॅ. श्रुति सिंह एम्स में डाॅक्टर हैं। यह प्रतियाेगिता हरेक साल क्लास 4 और 5 के छात्र-छात्राओं के लिए देशभर में हाेती है। इस साल यह परीक्षा जुलाई में हुई थी।

इसबार का विषय था- इंडियन लाॅन्च व्हीकिल। इसका माॅडल छह घंटे में बनाकर इसके बारे में विस्तृत जानकारी देनी थी। गाैरी ने पीएसएलवी सी-35 का माॅडल बनाकर विस्तृत जानकारी। इस प्रतियाेगिता में देशभर के 2 लाख 4 हजार 631 छात्र शामिल हुए थे। भारतीय अंतरिक्ष के जनक डाॅ. विक्रम सारा भाई के जन्मदिवस यानी 25 सितंबर काे राष्ट्रपति इस प्रतियाेगिता में टाॅप छात्राें काे प्रमाणापत्र देकर सम्मानित करते हैं। इस साल काराेना की वजह से सम्मान समाराेह दिल्ली में आयाेजित नहीं हाे सका। इसराे की ओर से प्रमाणपत्र स्कूल भेजा गया।

गाैरी ने कहा-स्पेस साइंटिस्ट बनना है
गाैरी ने बताया कि इस सफलता के पीछे स्कूल के शिक्षक हैं। इनके अलावा मां-पिता हैं। पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम मेरे आदर्श हैं। मेरे मां-पिता भले ही डाॅक्टर हैं, पर मैं डाॅक्टर नहीं बनना चाहती हूं। मुझे स्पेस साइंटिस्ट बनना है। गाैरी की सफलता पर एम्स के निदेशक डाॅ. पीके सिंह, अधीक्षक डाॅ. सीएम सिंह, काेराेना के नाेडल अफसर डाॅ. संजीव कुमार, डाॅ. अनिल कुमार, डाॅ. वीणा सिंह, डाॅ. देवेंदु भूषण, डाॅ. मुक्ता अग्रवाल शुभकामनाएं दी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gauri Singh, daughter of Patna's fifth grade, is second in the cyber space competition


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33g7G9r

Post a Comment

0 Comments