Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री कपिलदेव कामत समेत पटना में 201 कोरोना मरीज मिले, पावापुरी मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टर, उनकी पत्नी और बेटी दोबारा संक्रमित https://ift.tt/3ncjNfB

पटना जिले में गुरुवार को 201 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 27756 हो गई है। इनमें 25571 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 2080 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 609 सैंपल की जांच में 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिनमें एक ब्रदर (मेल नर्स) भी हैं। आईजीआईएमएस में 2839 सैंपल की जांच में 62 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मंत्री कपिलदेव कामत भी काेराेना संक्रमित हाे गए हैं।

उन्हें गुरुवार काे पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा पावापुरी मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टर, उनकी पत्नी व बेटी भी काेराेना संक्रमित हाेने के बाद एम्स में भर्ती हुई हैं। डाॅक्टर का यह परिवार पहले भी संक्रमित हुआ था। करीब एक माह वह पहले ठीक हाेकर घर चला गया था। वहीं पटना के दरियापुर के दाे डाॅक्टर भी एम्स में भर्ती हुए हैं।

कुल मिलाकर 21 नए मरीज गुरुवार काे भर्ती हुए। इनमें पांच पटना के हैं, जबकि 16 दूसरे जिलाें के। उधर, इलाज के दाैरान बिहारशरीफ के डाॅ. दिनेश प्रसाद सिंह, अरवल के चंदेश्वर यादव, लालगंज के जगदीश प्रसाद सिन्हा, सरिस्ताबाद के अरुण कुमार सिंह की माैत हाे गई। वहीं बहादुरपुर, दरभंगा के डाॅ. सिद्धार्थ सिंह समेत 10 मरीजाें काे स्वस्थ हाेने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

एनएमसीएच में 433 बेड खाली
एनएमसीएच में गुरुवार को तीन मरीज भर्ती हुए और छह मरीजों को छुट्टी दी गई। 447 बेड के अस्पताल में कोरोना के मात्र 14 मरीज भर्ती हैं। इनमें पांच आइसीयू में हैं, वहीं तीन वेंटिलेटर पर हैं। अस्पताल में 433 बेड खाली हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंत्री कपिलदेव कामत भी काेराेना संक्रमित हाे गए हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GhmdsB

Post a Comment

0 Comments