Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

खैरा मोड़ के पास ऑटो पलटने से 5 लोग जख्मी, मायागंज रेफर https://ift.tt/3l1B09r

भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग स्थित रजौन क्षेत्र अंतर्गत खैरा मोड़ के समीप बुधवार की शाम रजौन से टेकानी जा रहा ऑटो पलट गई। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार 5 लोग में 2 महिला, 2 युवती व 1 पुरुष जख्मी हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में रजौन स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

जहां प्रभारी डा. बृजेश कुमार ने उपचार करने के बाद पांचों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सभी के परिजन रजौन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही चित्कार मारकर रोने लगे। घटना की जानकारी पर रजौन पुलिस मौके पर पहुंचकर ऑटो और चालक को गिरफ्तार कर रजौन थाना लाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम रजौन से यात्रियों को लेकर एक अनियंत्रित ऑटो टेकिनी की ओर जा रही थी।

इसी क्रम में सामने से आ रही स्टार बस को देखकर ऑटो का संतुलन बिगड़ गया। मौके पर ऑटो पलटी मार दी, जिसमें ऑटो पर सवार रजौन प्रखंड अंतर्गत कटियामा निवासी मोo बिलाल, वीवी सिमा, वीवी रूपसा और टेकिनी निवासी बटेश्वर पासवान की 10 वर्षीय पुत्री माला कुमारी, 12 वर्षीय सतीअनसूया खून से लथपथ बुरी तरह सभी जख्मी हो गए। दुर्घटना का कारण ऑटो का अनियंत्रित स्पीड में चलना बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया चालक को गिरफ्तार करते हुए आटो को जब्त कर लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अस्पताल में लगी भीड़।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l2RcqY

Post a Comment

0 Comments