Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

एसबीआई ने खोला एसएमई ब्रांच, व्यवसायियों का 50 लाख से अधिक का लोन होगा स्वीकृत https://ift.tt/3kDDpHQ

खलीफाबाग स्थित एसबीआई के सिटी ब्रांच की ऊपरी मंजिल पर बैंक की लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) शाखा मंगलवार को खुली। ब्रांच का ई-लोकार्पण कॉरपोरेट ऑफिस, मुंबई से चेयरमैन दिनेश खारा ने किया। इस मौके पर भागलपुर जोन के डीजीएम संजय कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

डीजीएम ने कहा, अब भागलपुर समेत तमाम अधीनस्थ एरिया के व्यवसायियों के 50 लाख से अधिक के लोन इस एसएमई ब्रांच से ही स्वीकृत किये जायेंगे। इस मौके पर शाखा के मुख्य प्रबंधक विकास कुमार ने सभी ग्राहकों का स्वागत किया। ई-लोकार्पण में उप प्रबंध निदेशक सलोनी नारायण, महाप्रबंधक (बिहार) विकास चंद्र, मुख्य प्रबंधक (पटना मंडल) महेश गोयल व अन्य उपस्थित रहे।

एसएमई आरबीओ के सहायक महाप्रबंधक कौशिक कुमार, रासमेक के सहायक महाप्रबंधक दीपक कुमार, आईटीएस के सहायक महाप्रबंधक मनोरंजन वर्मा, शाखा के अन्य सदस्य में विजय प्रभाकर, अमरजीत कुमार, अमित कुमार समेत ग्राहकों में मनोज खेतान, विमल अग्रवाल, सुनील जैन, शरद सलारपुरिया व अन्य भी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SBI opens SME branch, businessmen will get loan of more than 50 lakhs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kMASe8

Post a Comment

0 Comments